ऑस्ट्रेलिया से ODI सीरीज खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! हार्दिक बने कप्तान, तो अय्यर उपकप्तान, चहल-सिराज की वापसी
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज में चयनकर्ता नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकता है. जबकि ईशान किशन समेत इन प्लेयर्स की वापसी...
ऑस्ट्रेलिया से ODI सीरीज खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! हार्दिक बने कप्तान, तो अय्यर उपकप्तान, चहल-सिराज की वापसी Photograph: (Google Images)
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को रवाना कर सकते हैं. जिसमें लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन समेत कई युवा खिलाड़ियों को वापसी का चांस दे सकती है. वहीं कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले भारत के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्हें चयनकर्ता स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेंदारी
हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेंदारी Photograph: (Google Images)
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के रूप में 3 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज में नए कप्तान को चुना जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ODI क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या का नाम नए कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा है. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान चुना जा सकता है. पांड्या इससे पहले भारत के लिए टी20 फॉर्म में कप्तानी कर चुके हैं.
ईशान समेत इन प्लेयर्स की Team India में हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे खिलाड़ियों वापसी का चांस दिया जा सकता है. ईशान किशन वापसी के लिए बेताब हैं. उन्हें 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में चयनकर्ता ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर चुन सकती है. वहीं रियान पराग, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. सिराज को BGT 2024 के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. जबकि रियान पराग अफ्रीका दौरे से पहले चोटिल हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.
डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अभी ऑफिशियल टीम का बीसीसीआई ने ऐलान नहीं किया है. लेकिन टीम में हो रहे बदलाव और आ रही कई अलग-अलग खबरों को देखते हुए ये लेखक ने खुद संभावित 15 खिलाड़ियों का खाका तैयार किया है.