ढाका रवाना के लिए तैयार हैं ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बांग्लादेश से खेलेगी 3 ODI, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली.....
Published - 06 Nov 2025, 04:45 PM | Updated - 06 Nov 2025, 05:08 PM
Table of Contents
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने इस बार ऐसी टीम चुनी है जिसमें अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन देखने को मिलता है।
यह सीरीज 2027 वनडे विश्व कप से पहले एक अहम पड़ाव मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों के संयोजन और उनकी तैयारी को परखना है। टीम की कमान इस बार युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
गिल को मिली कप्तानी, अय्यर बने Team India के उपकप्तान
आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) की वनडे कप्तानी सौंप सकती है। गिल को भविष्य का कप्तान मानते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक और मौका दिया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की हार के बावजूद चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर कायम है।
वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पिछले महीनों में शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। अय्यर की निरंतरता और मैच फिनिश करने की क्षमता ने उन्हें इस जिम्मेदारी तक पहुंचाया है।
रोहित-विराट-राहुल पर कायम भरोसा
टीम इंडिया (Team India) के शीर्ष क्रम में अनुभव की ठोस नींव बरकरार रखी गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर टीम के प्रमुख स्तंभ होंगे। विराट की फिटनेस और रन बनाने की क्षमता अब भी टीम की सबसे बड़ी ताकत है, वहीं रोहित का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
कप्तानी भले ही अब शुभमन गिल के पास है, लेकिन मैदान पर रोहित की मौजूदगी रणनीतिक दृष्टि से अहम साबित होगी। केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और ऋषभ पंत फिनिशर बतौर बैकअप विकेटकीपर के रूप में विकल्प के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।
ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों से मिला संतुलन
भारतीय टीम (Team India) का संयोजन इस बार बेहद संतुलित दिखाई दे रहा है। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को हर परिस्थिति में मजबूती देती है। हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी, जडेजा का अनुभव और अक्षर की सटीक गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं स्पिन अटैक में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अपनी वेरिएशन से टीम को धार देंगे।
कब खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच यह वनडे सीरीज पहले 17 से 31 अगस्त के बीच होनी थी, लेकिन सुरक्षा और कार्यक्रम संबंधी कारणों से इसे टाल दिया गया। अब यह सीरीज अगले साल सितंबर में खेले जाने की संभावना है।
उस समय तक शुभमन गिल को नियमित कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है। इस दौरे के जरिए टीम इंडिया (Team India) न केवल अपने संयोजन को परखेगी, बल्कि 2027 विश्व कप के लिए मजबूत टीम बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाएगी।
बांग्लादेश सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल.
Disclaimer : बांग्लादेश सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 16 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
indian cricket team team india Shubhman Gill IND vs BAN