वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ये टीम इंडिया तैयार, 4 कम हाईट वाले खिलाड़ियों को मौका
Published - 19 Mar 2025, 04:05 PM

Table of Contents
Team India: WTC का नया चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद घरेलू सीजन शुरू होगा। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब से शुरू होगी और सीरीज में कितने मैच होंगे। साथ ही BCCI किस तरह की टीम चुन सकती है। इसके अलावा कप्तानी किसे मिल सकती है। उपकप्तान कौन होगा। आइए आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब बताते हैं...?
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को WTC 2025-27 चक्र में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए भिड़ने वाली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जाएगी। क्योंकि वह इस समय भारत (Team India) के कप्तान हैं। हालांकि चर्चा थी कि टेस्ट में उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली जाएगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इसकी संभावना बहुत कम है।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी
अगर उपकप्तानी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। क्योंकि हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है। चयनकर्ताओं समेत सभी लोग उनसे काफी प्रभावित हुए, जिसकी वजह से उन्हें नेतृत्व का इनाम मिल सकता है। हालांकि जायसवाल से पहले यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर थी। लेकिन उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। क्योंकि बुमराह को फिटनेस संबंधी समस्या रही है। इसलिए कारण जायसवाल को टीम इंडिया (Team India) के लिए उपकप्तानी के नेतृत्व की भूमिका मिल सकती है।
अभिमन्यु ईश्वर के लिए खुल सकते हैं टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वर को चुना जा सकता है। सिर्फ वे ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें भविष्य में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, इनमें साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़िए: रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 से दुनिया को दिखा देगा अपना जलवा