PBKS: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन शानदार तरीके से साउदी अरब में दो दिनों के लिए हुआ था। इस बार का ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है और खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने इस खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में खरीदा थो जो कि अब कप्तान बन चुका है और इसका ऑफिशियल ऐलान फ्रेंचाइजी की तरफ से किया जा चुका है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन में भी नहीं चले रोहित शर्मा, तो अंतिम 2 टेस्ट से होंगे बाहर, रिप्लेसमेंट के रूप में जाएंगे ईशान किशन
स्टोइनिस को बनाया गया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का कप्तान बनाया जा चुका है। टीम मैनेजमेंट की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में स्टोइनिस को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले 3 सीजन से स्टोइनिस लखनई सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे थे।
पंजाब की जर्सी में खेलेंगे मार्कस स्टोइनिस
पिछले सीजन में लखनई सुपर जाइंट्स (LSG) की तरफ से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस इस बार आईपीएल में पंजाबी रंग में रंगने वाले हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) ने उनको मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ की राशि के साथ अपने साथ जोड़ा है। आपको बता दें स्टोइनिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत पंजाब किंग्स के साथ ही की थी और अब तक वो 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं।
आईपीएल में स्टोइनिस का प्रदर्शन
साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। खासकर से लखनऊ की टीम के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में लखनऊ (LSG) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 पारियों में 388 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए थे। आईपीएल 2025 में इस बार वो पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का लेंगे फैसला