IND vs ENG: तीसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से नहीं, बल्कि इस समय से होगा शुरू

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDvsENG: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज अब बेहद रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी। अब तक इस टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच चेन्नई में खेले गए, जिसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से हो रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीसरा टेस्ट मैच सुबह नहीं बल्कि किस वक्त शुरु होगा।

दोपहर 2.30 बजे से शुरु होगा तीसरा टेस्ट

तीसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के पास अब सीरीज में 1-1 जीत है। दोनों ही टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी, क्योंकि अब सीरीज के बचे हुए दोनों ही मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाने वाले हैं। तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा।

शुरुआती दो टेस्ट 9.30 बजे से खेले गए थे, लेकिन तीसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट है, इसलिए इसकी शुरुआत 2.30 बजे से होगी। जी हां, ये मैच 2.30 बजे से 10.30 बजे तक खेला जाएगा।

24 फरवरी से शुरु होगा तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी। पहला टेस्ट मैच भारत ने 227 रनों से गंवाया था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की और दूसरे टेस्ट मैच को 317 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।

अब सीरीज का अगला मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए चुनौती लगभग एक समान होगी क्योंकि ये मैच नई पिच पर नई कंडीशंस में खेला जाने वाला है।

टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम

तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर ना केवल भारत और इंग्लैंड की नजरें टिकी हुई हैं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी इस सीरीज पर टकटकी लगाए बैठी है। दरअसल, भारत को अब यहां से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए ये सुनिश्चित करना है कि मेहमान इंग्लैंड एक भी मैच ना जीत सके और भारत कम से कम इस सीरीज को 2-1 से जीते। यदि दोनों टीमें 2-2 मैच जीतती हैं, तो ऑस्ट्रेलिया बिना एक भी मैच खेले ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

इंग्लैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओकी पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स , मार्क वुड

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड