RCB में एक साथ खेलेंगे 2 जानी दुश्मन, मैदान पर ही चला सकते हैं लात घूसे, कैसे संभालेंगे विराट कोहली

RCB: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मजबूत स्क्वॉड बनाने के लिए सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की शॉपिंग करी। RCB भी इस मेगा नीलामी में काफी एक्टिव दिखी और 22 खिलाड़ियों को खरीदा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Krunal Pandya  ,  Swapnil Singh, RCB

RCB: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मजबूत स्क्वॉड बनाने के लिए सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की शॉपिंग करी। RCB भी इस मेगा नीलामी में काफी एक्टिव दिखी और 22 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें दो ऐसे नाम भी शामिल हैं जो मैदान पर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे हैं बावजूद इसके इन्हें बेंगलुरू ने एक साथ अपनी फ्रेंचाइजी में जोड़ा है, जिन्हें विराट कोहली के लिए भी संभालना काफी मुश्किल होने वाला है। कौन हैं ये 2 खिलाड़ी जो एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं आइये जानते हैं और ऐसे में कैसे बनेगी टीम की प्लेइंग 11, जानते हैं इन सवालों के जवाब?

RCB में साथ खेलेंगे ये दो दुश्मन खिलाड़ी

Hardik Pandya and Krunal Pandya

आपको बता दें कि आरसीबी (RCB) ने मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या को खरीदा है। टीम ने उन्हें 5.75 करोड़ में खरीदा है। इतना ही नहीं टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी स्वप्निल सिंह को भी वापस ले लिया। टीम ने उन्हें RTM का इस्तेमाल करके अपने साथ जोड़ा। अब ये दोनों खिलाड़ी IPL 2025 में साथ खेलते नजर आएंगे। इस पर सभी की नजरे रहने वाली हैं। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों में आपसी मतभेद हैं। स्वप्निल सिंह ने पिछले आईपीएल सीजन में इस बात का साफ तौर पर खुलासा किया था।

स्वप्निल सिंह ने किया खुलासा

मालूम हो कि पिछले सीजन में स्वप्निल सिंह का एक वीडियो आया था। इसमें उन्होंने अपने संघर्ष और फिर आरसीबी (RCB) में अपनी तरक्की के बारे में बताया था। इस वीडियो में उन्होंने बड़ौदा के कप्तान के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया था। स्वप्निल ने बताया कि जब मैं अपने बड़ौदा के कप्तान से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए मेरी टीम में जगह नहीं है।

उन्होंने मेरी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में लेने की बात कही थी। हालांकि स्वप्निल ने खुद क्रुणाल का नाम नहीं लिया। लेकिन किसी के लिए भी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था, क्योंकि जिस समय की बात स्वप्निल वीडियो में कर रहे हैं, उस समय क्रुणाल बड़ौदा के कप्तान थे। ऐसे में दोनों के बीच मनमुटाव का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है। ऐसे में विराट कोहली के लिए एक साथ इन्हें आरसीबी (RCB) में हैंडल करना मुश्किल होने वाला है।

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि दो ऐसे खिलाड़ी किसी टीम में खेलने जा रहे हैं, जिनके बीच मैदान पर आपसी मतभेद थे। लेकिन वे आईपीएल में साथ खेले थे। इससे पहले दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या भी एलएसजी में एक साथ खेल चुके हैं।

ये भी पढ़िए: इस समीकरण के साथ भारत आसानी से करेगा WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई, बस जीतने हैं मात्र इतने मैच

Krunal Pandya Swapnil Singh RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025