आईपीएल 2023 का बिगुल बच चुका है. सभी टीमें खिताबी मुकाबला जीतने के लिए IPL के महासंग्राम में जद्दोजहद कर रही है. फाइनल जीतने वाली को चमचमाती ट्रॉफी के साथ पैसों की बरसात होगी. वहीं मैच के दौरान भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी ईनामी राशि जी रहे है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ मैच के अवार्ड से नवाजा जाता है.
यह जरूरू नहीं है कि MOM अवार्ड जीतने वाली टीम के किसी खिलाड़ी को ही दिया उदाहरण के लिए पंजाब किंग्सके कप्तान शिखर धवन को हाल ही में पंजाब के हारने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उनके नाबाद 99 रन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. चलिए आपको इस लेख में आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों बारे में बताते हैं.
1. एबी डिविलियर्स ने 25 बार
IPL के इतिहास में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच (MOM) पुरस्कार जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम इ्स सूची में सबसे ऊपर आता हैं. जिन्होंने यह खिताब सबसे ज्यादा 25 बार अपने नाम किया है. बता दे कि एबी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की. लेकिन इस 360 बल्लेबाज ने अपने बैटिंग के तूफानी अंदाज से अपने आप को महान साबित किया.
2. क्रिस गेल ने 22 बार
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रीस गेल (Chris Gayle) eका नाम आता है. जिन्होंने सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच 22 बार (MOM) पुरस्कार जीता है, गेल बल्लेबाज ने आईपीएल के 13 सत्रों में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेले. दिलचस्प बात यह है कि गेल ने IPL 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ सनसनीखेज 175 * खेली. इसके अलावा इस सीजन 6 सभी मैचों प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. गेल ने 142 IPL में कुल 22 यह अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
3. रोहित शर्मा ने 19 बार
IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी कल्ब में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने IPL में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच (MOM) 19 बार पुरस्कार जीता है. हाल ही में 16वें सीजन में रोहित ने दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें इस खास अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस अवार्ड के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया.
4. डेविड वार्नर ने 18 बार
डेविड वार्नर (David Warner) में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 166 मैचों में 139.61 की स्ट्राइक रेट से 6090 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई को एक इस सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वहीं वार्नर ने IPL में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच (MOM) 18 बार यह पुरस्कार जीता है. उन्होंने पिछले सीजन में अपना आखिरी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया जब उन्होंने अपनी पूर्व आईपीएल टीम SRH के खिलाफ 92 रन बनाए थे.
5. एम.एस धोनी 17 बार
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम इस लिस्ट में ना आए भला ऐसे कैसे हो सकता है. धोनी आईपीएल के सबसे दूसरे बड़े सफल कप्तान है. जिन्होंने 4 बार टाइटल जीतने का कारनामा किया है. हालांकि धोनी IPL में ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आते हैं. उन्हें टीम की तरफ से एक फिनिशर का रूप दिया जाएगा. उसके बावजूद भी धोनी ने आईपीएल मैचों में 17 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं.