IPL 2024: दाम में कम, प्रदर्शन में दम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने किया फायदे का सौदा, ऑक्शन में तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड
IPL 2024: दाम में कम, प्रदर्शन में दम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने किया फायदे का सौदा, ऑक्शन में तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ये लीग का 17 वां सीजन होगा. इस सीजन के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी में हुई थी जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को संतुलित बनाने के उद्देश्य से खिलाड़ियों पर बोली लगाई और टीम से जोड़ा. कहने को तो ये मिनी ऑक्शन था लेकिन इस ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के कई महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड टूट गए.

पैट कमिंस को एसआरएच ने 20. 5 करोड़ में खरीद कर रिकॉर्ड बनाया तो केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टर्क को 24.75 करोड़ में खरीद कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इन बनते टूटते रिकॉर्ड्स के बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ काफी कम राशि में जुड़े हुए हैं. अगर उनकी टीम रिलीज कर दे तो उनका नाम भी महंगे खिलाड़ियों में शुमार हो सकता है. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं…

IPL 2024: रिंकू सिंह

Rinku Singh
Rinku Singh

IPL 2023 केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए बेहद यादगार रहा. इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाए लगातार 5 छक्कों ने उनकी जिंदगी बदल दी. वे अब भारतीय वनडे और टी 20 स्कवॉड का हिस्सा हैं. बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया है. वे सी कैटेगरी में शामिल हैं जिसके तहत सालाना उन्हें 1 करोड़ मिलेंगे. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लंबे समय से केकेआर से जुड़े इस खिलाड़ी को टीम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के रुप में मिलने वाली राशि से भी कम अदा कर ती है.

रिंकू सिंह 2018 से केकेआर (KKR) से जुड़े हुए हैं. उन्हें टीम ने 80 लाख में खरीदा था. 2018 से 2021 तक टीम ने रिंकू को 80 लाख रुपये प्रति सीजन दिए लेकिन उन्हें इन 4 सीजन में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले जिस वजह से उनकी क्षमता निखर कर सामने नहीं आ सकी. 2022 में केकेआर ने रिंकू को रिलीज तो नहीं किया लेकिन उनकी फिस और घटाते हुए 55 लाख कर दिया.

IPL 2023 में भी उन्हें 55 लाख ही मिले और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी उनकी फिस यही है. रिंकू जैसे खिलाड़ी जिसने न सिर्फ IPL में बल्कि अपने छोटे करियर में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल टीम मैनेजमेंट और फैंस का दिल जीत लिया है. उसके लिए 55 लाख रुपये बेहद कम हैं. अगर केकेआर उन्हें रिलीज कर दे तो निश्चित रुप से आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें 8 से 10 करोड़ रुपये आसानी से मिल सकते हैं. पिछले सीजन रिंकू केकेआर के टॉप स्कोरर रहे थे और 14 मैचों में 474 रन बनाए थे.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse