दाम में कम, प्रदर्शन में दम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने किया फायदे का सौदा, ऑक्शन में तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024: दाम में कम, प्रदर्शन में दम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने किया फायदे का सौदा, ऑक्शन में तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ये लीग का 17 वां सीजन होगा. इस सीजन के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी में हुई थी जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को संतुलित बनाने के उद्देश्य से खिलाड़ियों पर बोली लगाई और टीम से जोड़ा. कहने को तो ये मिनी ऑक्शन था लेकिन इस ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के कई महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड टूट गए.

पैट कमिंस को एसआरएच ने 20. 5 करोड़ में खरीद कर रिकॉर्ड बनाया तो केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टर्क को 24.75 करोड़ में खरीद कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इन बनते टूटते रिकॉर्ड्स के बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ काफी कम राशि में जुड़े हुए हैं. अगर उनकी टीम रिलीज कर दे तो उनका नाम भी महंगे खिलाड़ियों में शुमार हो सकता है. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं...

IPL 2024: रिंकू सिंह

Rinku Singh Rinku Singh

IPL 2023 केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए बेहद यादगार रहा. इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाए लगातार 5 छक्कों ने उनकी जिंदगी बदल दी. वे अब भारतीय वनडे और टी 20 स्कवॉड का हिस्सा हैं. बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया है. वे सी कैटेगरी में शामिल हैं जिसके तहत सालाना उन्हें 1 करोड़ मिलेंगे. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लंबे समय से केकेआर से जुड़े इस खिलाड़ी को टीम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के रुप में मिलने वाली राशि से भी कम अदा कर ती है.

रिंकू सिंह 2018 से केकेआर (KKR) से जुड़े हुए हैं. उन्हें टीम ने 80 लाख में खरीदा था. 2018 से 2021 तक टीम ने रिंकू को 80 लाख रुपये प्रति सीजन दिए लेकिन उन्हें इन 4 सीजन में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले जिस वजह से उनकी क्षमता निखर कर सामने नहीं आ सकी. 2022 में केकेआर ने रिंकू को रिलीज तो नहीं किया लेकिन उनकी फिस और घटाते हुए 55 लाख कर दिया.

IPL 2023 में भी उन्हें 55 लाख ही मिले और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी उनकी फिस यही है. रिंकू जैसे खिलाड़ी जिसने न सिर्फ IPL में बल्कि अपने छोटे करियर में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल टीम मैनेजमेंट और फैंस का दिल जीत लिया है. उसके लिए 55 लाख रुपये बेहद कम हैं. अगर केकेआर उन्हें रिलीज कर दे तो निश्चित रुप से आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें 8 से 10 करोड़ रुपये आसानी से मिल सकते हैं. पिछले सीजन रिंकू केकेआर के टॉप स्कोरर रहे थे और 14 मैचों में 474 रन बनाए थे.

IPL 2024: अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाता है. वे टी 20 फॉर्मेट में अब भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन चुके हैं और कई मौकों पर भारतीय टीम को अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर मैच जीता चुके हैं. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वे सी ग्रेड में शामिल हैं जिसके तहत उन्हें 1 करोड़ सालाना मिलेंगे. अर्शदीप आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं.

वे टीम के साथ 2019 से जुड़े हुए हैं. तब टीम ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. 2021 तक उनकी फिस 20 लाख ही थी लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने 2022 में उनकी फिस 20 गुणा ज्यादा बढ़ाते हुए 4 करोड़ कर दी. आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी उनकी फिस 4 करोड़ है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस खतरनाक तेज गेंदबाज की फिस में इजाफा जरुर किया है लेकिन उनकी क्षमता मुताबिक सैलरी नहीं बढ़ी है. अगर अर्शदीप नीलामी में जाते हैं तो बड़े टीमें उनपर दांव लगाने से नहीं हिचकेंगी और वे आराम से अपनी मौजूदा सैलरी के दोगूने कीमत यानी 8 करोड़ तक बिक सकते हैं. ये गेंदबाज 51 मैचों में 57 विकेट ले चुका है.

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बाद जिन बल्लेबाजों को भारतीय टीम का भविष्य माना जाता है उनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है. टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा चुके गायकवाड़ वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं. अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर इंजर्ड न हुए होते तो टेस्ट में भी उनकी डेब्यू हो चुकी होती. फिलहाल वे टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर नहीं खेल पाते हैं लेकिन ये तय है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अगले 5 से 7 साल उन्हीं के हैं.

गायकवाड़ को भारतीय टीम के साथ साथ आईपीएल में सीएसके (CSK) का भी भविष्य माना जाता है. उन्हें टीम में बतौर कप्तान धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है. सीएसके को 2021 और 2023 में चैंपियन बनाने वाले इस सलामी बल्लेबाज को टीम कितनी अहमियत देती है इस बात का अंदाजा उनकी सैलरी से लगाया जा सकता है. 2019 में सीएसके ने उन्हें 20 लाख में साइन किया था. 2020 और 2021 में भी उन्हें 20 लाख रुपये बतौर फिस मिले लेकिन 2022 में उनकी पिस 6 करोड़ कर दी गई.

आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी वे यही फिस पाएंगे लेकिन गायकवाड़ अगर नीलामी में उतरते हैं तो उनके जैसे स्टार परफॉर्मर के लिए फ्रेंचाइजी आराम से 12 करोड़ से 15 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. अगर संजू सैमसन 14 करोड़, ईशान किशन 15 करोड़, ऋषभ पंत 16 करोड़ ले सकते हैं तो गायकवाड़ भी 15 करोड़ डिजर्व करते हैं. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बाकी तीन से बेहतर रहा है. बता दें कि गायकवाड़ 52 मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1797 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 16000 रन बनाने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने दिए संन्यास के संकेत, IPL 2024 से पहले पकड़ ली दूसरी नौकरी

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने जारी किए 3 नए नियम, बारिश से निपटने के लिए उठाया बड़ा कदम

csk kkr PUNJAB KINGS Ruturaj Gaikwad Arshdeep Singh Rinku Singh IPL 2024