टीम इंडिया के लिए चाहकर भी कभी नहीं खेल पाएंगे ये 3 खतरनाक खिलाड़ी, एक तो राहुल द्रविड़ का है सबसे बड़ा शिष्य

Published - 06 Mar 2024, 07:55 AM

These three players should make a comeback in Team India is very difficult

Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को भारत का पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में रजत पाटीदार, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप रहे.

ये खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम के 3 ऐसे खिलाड़ी की, जिनका टीम इंडिया (Team India) में वापसी का रास्ता काफी मुश्किल नज़र आता है. इन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज़ भी है, जो राहुल द्रविड़ का सबसे बड़ा शिष्य है.

नितीश राणा

Nitish Rana

साल 2021 में टीम इंडिया (Team India)की ओर से डेब्यू करने वाले नितीश राणा को अब तक केवल 1 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है. अब तक खेले गए 4 मैच में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोल पाया, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से दूर होना पड़ा. हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ कमाल का नहीं रहा है. वे घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खासा कमाल नहीं कर सके. रणजी ट्रॉफी 2023-24 की आखिरी 4 पारियों की बात करें तो राणा ने 10,21,20,और 54 रन बनाए हैं.

उनके हालिया प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम में वापसी की रास्ता कठिन होने वाला है. भारत के लिए 1 वनडे मैच खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 7 रन बनाए थे, जबकि 2 टी-20 मैच में उनके नाम 15 रन है. भारतीय टीम में इस वक्त मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह राणा को भारतीय में वापसी करना काफी मुश्किल होगा.

पृथ्वी शॉ

लिस्ट में अगला नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आता है, जिन्हें राहुल द्रविड़ का शिष्य भी माना जाता है. शॉ 1 साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. इंग्लैंड में पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट खेलने गए शॉ बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लगभग 6 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहना पड़ा. हालांकि आईपीएल 2023 में पृथ्वी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था.

वे लगातार सभी मैच में फ्लॉप हो रहे थे. पिछले सीज़न आईपीएल में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 13.25 की औसत के साथ केवल 106 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में कहा जा सकता है कि शॉ को भी भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल होगा. क्योंकि उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुके हैं.

वेंकटेश अय्यर

साल 2022 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी बढ़-चढ़ कर नहीं बोला था. उनकी आखिरी 4 पारियों की बात करें तो अय्यर ने 0,19,1,17 रन बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनका वापसी का रास्ता दूर दूर तक नज़र नहीं आता है.

मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर शामिल है, जिनके रहते अय्यर की वापसी काफी कठिन है. अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच में 24 रन, जबकि 9 टी-20 मैच में उनके नाम 33.25 की औसत के साथ 133 रन हैं. टी-20 में उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

Tagged:

Venkatesh iyer Prithvi Shaw nitish rana team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.