एशियन गेम्स के लिए चुनी गई B टीम से सीधा वर्ल्ड कप में एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो खाएगा के एल राहुल की जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई B टीम से सीधा World Cup 2023 में एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो खाएगा के एल राहुल की जगह

World Cup 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन  चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच हो रहा है. इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट भी शामिल किया गया है जिस वजह से एशियन गेम्स का रोमांच पहले से ज्यादा बढ़ गया है. बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा एशियन गेम्स के लिए कर दी है.

इसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं और वे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिए चुने गए हैं जिनकी एंट्री विश्व कप (World Cup 2023) में हो सकती है और एक तो के एल राहुल का विकल्प भी बन सकता है. आईए इन तीन खिलाड़ियो के बारे में जानते हैं.

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को कुछ समय पहले तक टीम इंडिया का अगला रवींद्र जडेजा माना जा रहा था. आयरलैंड के खिलाफ टी 20 में शतक और न्यूजीलैंड टूर पर गेंदबाजी की वजह से उनके बारे में गढ़ी गई इस सोच को मजबूती भी मिली थी लेकिन फॉर्म में गिरावट की वजह से वे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. एशियन गेम्स में भी वे बैकअप के तौर पर ही शामिल हैं लेकिन विश्व कप में उनकी किस्मत खुल सकती है. अगर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल या फिर रवींद्र जडेजा में से कोई एक चोटिल होता है तो फिर उनकी जगह हुड्डा को मौका मिल सकता है.

ये खिलाड़ी होगा के एल राहुल का विकल्प

Jitesh Sharma

एशियन गेम्स 2023 के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दिया गया है. जितेश मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और पारी को फिनिश  करने के लिए जाने जाते हैं. IPL में पंजाब किंग्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलते हुए हम उन्हें देख चुके हैं.

जितेश शर्मा का चयन एशिया कप के लिए नहीं हुआ है और वे विश्व कप के लिए भी संभावितों में फिलहाल नहीं हैं लेकिन वे विश्व कप की टीम में दिख सकते हैं. दरअसल, के एल राहुल जिन्हें एशिया कप के लिए चुना तो गया है लेकिन वे फिट नहीं हैं अगर वे रिकवर नहीं कर पाते हैं तो फिर उनके जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में जितेश शर्मा की विश्व कप (World Cup 2023) में अचानक एंट्री हो गई है.

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा समय में भारतीय टीम में एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. टी 20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें एशियन गेम्स में चुना गया है. एशिया कप में उन्हें जगह नहीं मिली है. विश्व कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के होते हुए किसी अन्य गेंदबाज की टीम इंडिया में एंट्री मुश्किल है. विश्व कप में अभी समय है ऐसे में अगर मैनेजमेंट को लगा कि टीम में बाएं हाथ का गेंदबाज होना चाहिए या फिर कोई इंजरी होती है तो फिर अर्शदीप की विश्व कप टीम में एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने तोड़ा टीम इंडिया का घमंड, पाक टीम ODI में बनी नंबर-1, जानिए भारत का हाल

team india deepak hooda Arshdeep Singh World Cup 2023 jitesh sharma Asian Games 2023