IPL 2024: छोटा पैकेज बड़ा धमाका, इन 3 टीमों को कम कीमत में करोड़ों का काम करके दे रहे हैं ये खिलाड़ी

Published - 22 Apr 2024, 12:38 PM

IPL 2024: छोटा पैकेज बड़ा धमाका, इन 3 टीमों को कम कीमत में करोड़ों का काम करके दे रहे हैं ये खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 इस मायने में ऐतिहासिक है कि लीग की इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी इस सीजन में खेल रहे हैं. 17 वें सीजन की हुई नीलामी में एसआरएच ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीद कर रिकॉर्ड बनाया था. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीद कर उस रिकॉर्ड कुछ ही मिनट में तोड़ दिया था.

इनके अलावा समीर रिजवी, कुमार कुशाग्र, डेरिल मिचेल और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों पर भी करोड़ों की बारिश हुई थी. लेकिन जब प्रदर्शन की बात होती है ते ये सभी खिलाड़ी फिके नजर आते हैं. धमाका वे युवा खिलाड़ी कर रहे हैं जिनको टीमों ने बहुत ही कम कीमत में खरीदा था.

केकेआर

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी केकेआर (KKR) ने बड़ी उम्मीदों के साथ मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा था.
  • ऑस्ट्रेलिया का ये स्ट्राइक गेंदबाज सीजन के शुरुआती 7 मैचों में कमाल नहीं दिखा सका है.
  • केकेआर के लिए जो युवा खिलाड़ी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वे हैं हर्षित राणा (Harshit Rana) , रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) और अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) .
  • इन तीनों को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा था. राणा ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं अंगकृष ने अपने डेब्यू मैच में ही 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी.
  • आरसीबी के खिलाफ रमनदीप ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

पंजाब किंग्स

  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो करोड़ों रुपये में बिके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है.
  • यही वजह है पंजाब किंग्स भी सीजन के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है.
  • लेकिन इस टीम के दो खिलाड़ियों ने इस सीजन(IPL 2024) में अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. 20-20 लाख रुपये में बिके ये खिलाड़ी हैं शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा.
  • शशांक ने 8 मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट से 195 जबकि आशुतोष (Ashutosh Sharma) ने 5 मैचों में 189 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बानए हैं.
  • ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं अगर ये टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते तो ये आंकड़े और बेहतर होते.

ये भी पढ़ें- सुनील नरेन की संन्यास से वापसी, रसेल को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम

LSG

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जिस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो हैं एलएसजी (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव .
  • आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद (156.7) फेंकने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपने प्रदर्शन से खुद को विश्व कप 2024 की संभावितों में अपना नाम शामिल करा लिया था.
  • सिर्फ 20 लाख रुपये में एलएसजी से जुड़े मयंक अपने 2 शुरुआती मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इन दो मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे साथ ही अपनी तूफानी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में छा गए.
  • तीसरे मैच वे सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके और इंजर्ड हो गए.देखना होगा वे इस सीजन में वापसी कर पाते हैं या नहीं.
  • इतना तय है कि अगर एलएसजी उन्हें रिलीज कर देती है तो अगले साल होने वाली मेगा नीलामी में उन पर नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- ‘बहुत घटिया है, हर्षित माफी मांगे..’, विराट कोहली मामले पर भड़की आग, इस दिग्गज ने राणा पर माफी मांगने का बनाया दबाव

Tagged:

kkr Ashutosh Sharma Shashank Singh Mayank Yadav LSG Angkrish Raghuvanshi PUNJAB KINGS harshit rana IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.