चैंपियंस ट्रॉफी में भले नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ईशान समेत 3 प्लेयर्स की वापसी तय

Published - 07 Mar 2025, 05:22 AM

Isaan kishan comback

Ishan Kishan: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने की तैयारी कर रही है। इसके बाद टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन (Ishan Kishan) वापसी कर सकते हैं। ईशान की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। तो इस सीरीज में फैंस की डिमांड पूरी हो सकती है और ईशान किशन के साथ ही टीम इंडिया के दो और धाकड़ खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

bumrah comback (2)

ईशान किशन Ishan Kishan) के साथ ही टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी करेंगे। बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इंजरी का शिकार हो गए थे। जिसके चलते वो पहले इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए, उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन बांग्लादेश सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी पक्की है। बुमराह सिर्फ टीम इंडिया के ही नहीं विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में खिलाडी़ ने 205 वनडे में 149 और टी-20 में 89 विकेट झटके हैं।

रियान पराग

riyan parag comback (3)

ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ ही युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग को बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। रियान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ा देते हैं। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद रियान को टीम में जगह दी जा सकती है। रियान पराग टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक वनडे मैच ही खेला है। हालांकि वो टी-20 में 9 मैचों की हिस्सा रह चुके हैं। वनडे में रियान ने 15 बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं। वहीं, टी-20 में खिलाड़ी ने 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।

ईशान किशन

Isaan kishan comback (1)

ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन लंबे समय से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट्स में परफॉर्म करने के बाद भी ईशान टीम इंडिया में अपनी वापसी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। तो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन वापसी कर सकते हैं। ईशान किशन ने पिछले दिनों अच्छा प्रदर्शन कर दिग्गजों की वाहवाही बटोरी है।

वहीं, बांग्लादेश सीरीज में टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद ईशान की वापसी की बात की जा रही है। ईशान किशन के करियर की बात करे, तो उन्होंने टीम इंडिया का लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में ईशान ने एक हाफ सेंचुरी के साथ 78 रन बनाए हैं। वनडे में ईशान (Ishan Kishan) ने एक शतक और 7 हाफ सेंचुरी के साथ 933 रन और टी-20 में 6 हाफ सेंचुरी के साथ 796 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया काव्या मारन को धोखा, पाकिस्तान से रातों-रात बुलाना पड़ा खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की फाइनल मुकाबले से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, सुंदर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Tagged:

Riyan Parag jasprit bumrah Ishaan Kishan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.