Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत को फाइनल तक का सफर तय कराया था. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत 12 साल बाद आईसीसी विश्व कप जीतने का अरमान पूरा नहीं कर पाया.
वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी विश्व कप में हाईएस्ट विकेटटेकर रहे, जिसकी वजह से भारत सरकार ने उन्हें साल 2023 के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. आज पूरा भारतवर्ष शमी पर नाज़ कर रहा है. शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अर्जुन ऑवर्ड का वीडियो साझा किया है, जिसके बाद फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत की महान हस्तियों ने शमी को अलग-अलग अंदाज़ में बधाई दी है.
मोहम्मद शमी को भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई
तेज़ गेंदबाज़ शमी ने भारत के लिए विश्व कप 2023 में 7 मैच में प्रतिनिधित्व किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया. इस दौरान शमी ने 3 बार पांच विकेट हॉल लेकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ आया, जब उन्होंने एक ही मैच में 7 विकेट लिया. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 9जनवरी 2024 को अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया, जिसके बाद विराट कोहली से लेकर शिखर धवन जैसी बड़ी हस्तियों ने शमी को मुबारकर बाद दी है.
विराट ने शमी के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, "मुबारक हो लाला" वहीं टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे शिखर धवन ने भी कहा "बधाई हो ब्रदर" वहीं तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने भी उन्हें "बधाई हो लाला" कहकर मुबारक बाद पेश की. इसके अलावा क्रिकेटर से कंमेटटेर बने इरफान पठान ने भी मुबारकबाद दिया है.
यहां देखें वीडियो -
Congratulations @MdShami11 bhai on receiving such a great honour! Very well deserved 👏
So happy and proud of you! 🇮🇳🙌 pic.twitter.com/FeusrTPOI2— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 9, 2024
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी