Team India: टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है खत्म होते ही भारत का अगला मिशन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज है। इसके लिए टीम इंडिया जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। लेकिन मेन इन ब्लू का असली मिशन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी, जिसके लिए भारतीय टीम जुलाई के आखिर में श्रीलंका जा सकती है।
वनडे सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज अहम है। ऐसे में इस सीरीज से श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि ईशान समेत ये फ्लॉप खिलाड़ी भी कमबैक कर सकते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Team India में इस खिलाड़ी की होगी वापसी
- बता दें कि वनडे फॉर्मेट के आधार पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत (Team India) श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी पूरी स्ट्रेंथ टीम उतारेगा।
- हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई। श्रेयस अय्यर भी लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
- मालूम हो कि बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
- लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वह मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए बेहतरीन हैं, इसलिए उनकी वापसी हो सकती है।
शार्दुल ठाकुर भी खेलते नजर आएंगे
- श्रीलंका दौरे पर सिर्फ श्रेयस अय्यर को ही टीम इंडिया (Team India) में दोबारा मौका नहीं मिल सकता।
- शार्दुल ठाकुर भी भारत में वापसी कर सकते हैं। शार्दुल ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां उनका प्रदर्शन खराब रहा था। इससे पहले भी उनका कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था।
- इसी वजह से उन्हें साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पांच मैचों से बाहर कर दिया गया था।
- लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। वहीं शार्दुल वनडे में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर अहम खिलाड़ी हैं, जो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- ऐसे में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है।
शार्दुल ठाकुर का करियर
- यही वजह है कि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं।
- अगर शार्दुल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 47 वनडे मैच खेले हैं और 65 विकेट लिए हैं।
- उनकी इकॉनमी 6 की रही है। इसके अलावा शार्दुल ने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया है।
- उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: हसीन जहां से कलेश के बीच मोहम्मद शमी ने कर ली दूसरी शादी की तैयारी, इस जानी मानी प्लेयर के साथ करेंगे निकाह!