श्रेयस अय्यर की जगह इन 4 खिलाड़ियों पर दांव खेल कप्तान बनाएगी KKR, एक तो 5 बार अपनी टीम को बना चुका है चैंपियन

author-image
CA Hindi Desk
New Update
श्रेयस अय्यर की जगह इन 4 खिलाड़ियों पर दांव खेल कप्तान बनाएगी KKR, एक तो 5 बार अपनी टीम को बना चुका है चैंपियन

KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अभी काफी समय है। उससे पहले साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होना है। इस बार का आईपीएल मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि इस बार ऑक्शन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन टीमों में सबसे ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर की टीम ने आईपीएल-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर की टीम का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में ये 4 खिलाड़ी केकेआर के नए कप्तान हो सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का है। केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को अपना नया कप्तान बना सकती है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट और आईपीएल (IPL) दोनों में ही शानदार रहा है।

इसके अलावा हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी भी की थी। सूर्या कई सालों तक इस फ्रैंचाइची का हिस्सा भी रह चुके हैं। ऐसे में केकेआर (KKR) के अगले कप्तान के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर है।

रोहित शर्मा

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और वह प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। रोहित भी टीम से नाखुश थे। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस उन्हें रिटेन नहीं करती है तो केकेआर (KKR) रोहित को कप्तानी का ऑफर दे सकती है। बता दें कि रोहित पाँच बार अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल  (KL Rahul) पिछले कुछ सालों से लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन पिछले सीजन में टीम के मालिक के साथ उनकी कुछ झड़प हो गई थी। ऐसे में वह LSG का साथ छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ था तो केकेआर (KKR) उन पर भी दांव लगा सकती है। केएल राहुल (KL Rahul) एक शांत स्वभाव के कप्तान हैं और उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी है।

ऋषभ पंत

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अगले कप्तान की लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल है। पिछले काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश नहीं है। डीसी एक बार फिर ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर दांव खेल सकती है। ऐसे में केकेआर के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकल्प भी खुला रहेगा। हालांकि ऋषभ पंत कई बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के साथ खेलने की इच्छा जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोच पद से होगी छुट्टी, बांग्लादेश सीरीज के बाद हेड कोच को हमेशा के लिए किया जायेगा बाहर

Rohit Sharma shreyas iyer kkr surya kumar yadav IPL 2025