IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. बीसीसीआई की ओर से अभी तक लीग के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसी संभावना है कि आईपीएल 2024 मार्च के अंत में शुरू हो सकता है, जो मई के अंत तक खेला जाएगा. इस लीग के शुरू होने से पहले कई आईपीएल टीमों ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. ऐसे में इस बार कई नए चहरे दिखाई देने वाले है. साथ ही पांच टीमों के नए कप्तान भी दिखाई देने है. आइए आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले किन पांच टीमों ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है.
IPL 2024 से पहले इन पांच टीमों ने बदले कप्तान
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2024( IPL 2024) से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिया ने अपनी कप्तानी में बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम की कमान सौंपी है. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और हार्दिक को नया कप्तान बना दिया. आपको बता दें कि हार्दिक पहले मुंबई का ही हिस्सा थे। लेकिन 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें शामिल किया और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया. लेकिन आगामी सीज़न की शुरुआत से पहले, मुंबई इंडिया ने हार्दिक को ऑल-कैश डील में गुजरात से ट्रेड किया था.
गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी खाली हो गई. ऐसे में आईपीएल 20244( IPL 2024) से पहले गुजरात ने अपनी टीम के कामना शुभमन गिल को नियुक्त किया है. आपको बता दें कि गिल ने अब तक कप्तानी नहीं की है. उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार वह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहेता है?
लखनऊ सुपर जाइंट्स
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडिया के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी अपनी कप्तानी में बदलाव किया है. एलएसजी ने आईपीएल 2024( IPL 2024) से पहले एक बार फिर अपनी टीम की कमान केएल राहुल को दी है. बता दें कि राहुल पिछले साल चोटिल हो गए थे. उनके चोटिल होने के कारण करुणाल पंड्या ने अपनी टीम की कमान संभाली. इस दौरान टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. लेकिन अब जब राहुल फिट हो गए हैं तो वह एक बार फिर एलएसजी की कप्तानी करते नजर आएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 ( IPL 2024)से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपनी कप्तानी में भी बदलाव किया है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत हाल ही में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके कारण उन्होंने खुद को क्रिकेट से दूर कर लिया था. उनकी अनुपस्थिति में टीम की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई. अब इस कड़ी में पंत वासपी करने जा रहे हैं. अगर वह दिल्ली में वापसी करते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ही कप्तानी संभालेंगे. आपको बता दें कि वॉर्नर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. दिल्ली अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही.
कोलकाता नाइट राइडर्स
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी आईपीएल 2024 ( IPL 2024) से पहले अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव किया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण पिछले साल आईपीएल सीजन नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी सौंपी गई. लेकिन अब जब अय्यर फिट हो गए हैं तो वह फिर से कप्तानी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अय्यर की गैरमौजूदगी में राणा ने पिछले साल आईपीएल में औसत कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में केकेआर प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर थी.
ये भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4…, इंग्लैंड के खिलाफ आया रिंकू सिंह का तूफान, गेंदबाजों की रिमांड लेकर खेली इतने रनों की तूफानी पारी