IPL 2024 ऑक्शन में इन 5 विदेशी स्टार को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, एक तो रह चुका है धोनी का भी कप्तान

Published - 12 Dec 2023, 12:44 PM

IPL 2024 ऑक्शन में इन 5 विदेशी स्टार को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, एक तो रह चुका है धोनी का भी कप्तान 

आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है, कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज़ और रिटेन भी किया है. वहीं कई खिलाड़ियों का ट्रेड भी हुआ है. हालांकि आने वाले सीज़न के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियां में कुल 77 खिलाड़ियों की कमी है, जिसकी भरपाई 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में होगी. होने वाले ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 1196 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

हालांकि इस लेख में हम आपको बताने वाली हैं कि मिनी ऑक्शन में 5 विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सकता है. लिस्ट में एक ऐसा भी खिलाड़ी हैं, जिसकी कप्तानी में एमएस धोनी भी खेल चुके हैं. इसके अलावा लिस्ट में इंग्लैंड से लेकर वेस्टइंडीज़ जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

स्टीव स्मिथ (Steven Smith)

Steven Smith
Steven Smith

लिस्ट में पहला नाम स्टीव स्मिथ का आता है. उन्होंने भी मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. बता दें कि साल 2017 में स्टीव स्मिथ ने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से कप्तानी का ज़िम्मा संभाला था. उस वक्त एमएस धोनी उनकी कप्तानी में पुणे से खेल चुके हैं. दरअसल सीएसके पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.

इस वजह से माही 2 साल पुणे को पुणे की ओर से खेलना पड़ा था. वहीं ऑक्शन की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने भी इस बार हिस्सा लिया है और उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. हालांकि स्मिथ को खरीदने में कोई भी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी नहीं लेगी. क्योंकि उन्होंने हाल ही में खेले गए विश्व कप के दौरान खराब बल्लेबाज़ी की थी.

राइली रुसो (Rilee Rossouw)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ राइली रुसो ने भी इस बार आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए मिनी ऑक्शन में हिस्सा लिया था. हालांकि उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है. इन दिनों रुसो ने अबु धाबी टी-10 लीग में हिस्सा लिया था, जहां पर उन्होंने लगभग सभी मैच में निराश किया.

उन्होंने दिल्ली बुल्स की ओर से इस प्रतियोगित में हिस्सा लिया, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. उनके बल्ले से टी-10 लीग में 7, 21*, 8,4,20, और 10 रन निकले हैं. वे इस लीग में अब तक 6 मैच में 100 रन भी नहीं बना पाए हैं. इस लिहाज़ से उन्हें मिनी ऑक्शन में खरीदार मिल पाना मुश्किल लग रहा है.

क्रिस वोक्स (Chris Woakes)

Chris Woakes

लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स का आता है. वे भी मिनी ऑक्शन का अहम हिस्सा हैं. वोक्स के टी-20 आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है. वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 29 टी-20 मैच में केवल 27 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा वे इस फॉर्मेट में काफी महंगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने 7.95 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व कप 2023 के दौरान भी खासा कमाल नहीं किया था और इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाने में नाकाम रहे थे.

कॉलिन मुनरो (Colin Munro)

Colin Munro

अगला नाम न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो का आता है. उन्होंने भी आईपीएल 2024 (IPL 2024)में हिस्सा लेने के लिए इच्छा जताई है, जिसके लिए उन्होंने मिनी ऑक्शन में आवेदन भी भरे हैं. हालांकि मुनरो को कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम का हिस्सा बनाने से कतरा सकती है.

दरअसल मुनरो न्यूज़ीलैंड की टी-20 टीम से लगभग तीन साल से दूर चल रहे हैं. उन्होंने कीवी टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला था. वे अब तक अपनी नेशनल टीम में वापसी करन में नाकाम रहे हैं. इस लिहाज़ से आइपीएल फ्रेंचाइजियां उन्हें नज़रअंदाज़ कर सकती है. मुनरो ने कीवी टीम के लिए 65 मैच में 1724 रन बनाए हैं.

ब्रेंडन किंग (Brandon King)

Kyle Mayers-Brandon King
वेस्टइंडीज़ के 28 साल के बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हिस्सा लिया था, जहां पर उन्होंने निराश प्रदर्शन किया. वे विडींज़ टीम के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन, दूसरे मैच में 17 रन, जबकि आखिरी मैच में उन्होंने 1 रन बनाए थे. इसके अलावा उनके टी-20 आंकड़ों पर नज़र डालें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अप तक वेस्टइंडीज़ के लिए 40 टी-20 मैच में 27.91 की औसत के साथ 977 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर

Tagged:

colin munro Rilee Rossouw Chris Woakes steven smith IPL 2024 Brandon King
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.