5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ही रिश्तेदारी में रचाई शादी, किसी ने चचेरी बहन से तो किसी ने...

इश्क की गलियों में न जाना इश्क बड़ा बदनाम है, लेकिन जनाब इन गलियों में आपको बड़े-बड़े नाम घूमते मिल जाएंगे। जी हां, प्यार जिसे हो जाए वह फिर इसकी गिरफ्त में

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ही रिश्तेदारी में रचाई शादी, किसी ने चचेरी बहन से तो किसी ने...

इश्क की गलियों में ना जाना इश्क बड़ा बदनाम है, लेकिन जनाब इन गलियों में आपको बड़े-बड़े नाम घूमते मिल जाएंगे। जी हां, प्यार जिसे हो जाए वह फिर इसकी गिरफ्त में जिंदगी भर गुलामी ही करना चाहता है।

लेकिन क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई प्यार में जन्म, उम्र ही नहीं बल्कि रिश्तों को भी दरकिनार कर देते हैं? हम जानते हैं कि यह सुनकर आप सोच रहे होंगे भला रिश्ता कैसे दरकिनार कर सकता है या कुछ के मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि शायद यहां फैमिली मैंबर्स की बात हो रही है, जो उन्हें प्यार के पास जाने से रोकते हैं।

जी नहीं, हम यहां प्रेमी जोड़ों की ही बात कर रहे हैं। एक या दो नहीं बल्कि तमाम लवर्स होते हैं जो अनजाने में अपना दिल किसी खास रिश्तेदार को ही दे बैठते हैं। अब जब दिल दे दिया तो फिर इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए वह जमाने से भी लड़ जाते हैं।

आइए आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने लाखों मुश्किलों को पार कर अपनी रिश्तेदार से ही रचाई शादी...

           इन 5 क्रिकेटरों ने अपनी बहन व रिश्तेदार से रचाई शादी

1- वीरेंद्र सहवाग-आरती सहवाग

publive-image

क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले वीरेंद्र सहवाग उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने लव मैरिज की है। हम जानते हैं कि यह बात ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस खुशमिजाज खिलाड़ी ने अपनी रिश्तेदार के साथ ही शादी रचाई है।

वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं और आपको बता दें, की पर्सनल लाइफ भी काफी मजेदार रही है। उन्होंने अपने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी की।

वीरेंद्र सहवाग और आरती की लव स्टोरी तब ही शुरू हो गई थी, जब वह मात्र 7 साल के थे। लेकिन इनके रिश्ते में ट्विस्ट तब आया जब सहवाग के कजिन की शादी आरती की बुआ से हो गई।

अब जब कजिन की शादी बुआ जी से हो गई तो पारिवारिक रिश्ता जुड़ गया। इसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने परिवार को मनाने की जुगत शुरू की। आखिरकार 22 अप्रैल 2004 को वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत शादी के बंधन में बंधे।

4-शाहिद अफरीदी-नादिया अफरीदी

publive-image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बूम-बूम शाहिद अफरीदी अक्सर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से उलझ जाया करते थे। अब जबकि वह मैदान से दूर हैं तो ट्विटर के जरिए ऐसा करते हैं।

आपने इस गर्म स्वभाव के अफरीदी को मैदान पर झड़प करते देखा होगा लेकिन आज हम आपको इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

शाहिद अफरीदी ने महज 20 साल की कम उम्र में शादी करने का फैसला कर लिया था। अफरीदी उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। बूम-बूम अफरीदी ने अपनी ममेरी बहन नादिया से शादी की है, जो पेशे से डॉक्टर भी हैं।

शाहिद अफरीदी और उनकी ममेरी बहन नादिया की शादी 22 अक्टूबर 2000 को हुई थी। इस समय अफरीदी और नादिया की 4 बेटियां हैं।

3- मुस्तफिजुर रहमान–सामिया परवीन

publive-image24 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में काफी ऊपर आते हैं। इस युवा गेंदबाज के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज शॉट खेलने से पहले सोच विचार करता है।

लेकिन यह गेंदबाज अपनी चचेरी बहन से इश्क कर बैठा। मुस्तफ़िजुर रहमान की न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमलों में कुछ बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों की जान बाल बाल बची थी।

इस हादसे के बाद ही तेज गेंदबाज ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए अपनी चचेरी बहन सामिया परवीन के साथ निगाह पढ़ा। हम जानते हैं कि आपको हैरानी हो रही होगी कि अपनी चचेरी बहन से शादी? यह कैसे संभव है लेकिन आपको बता दें, मुस्लिम धर्म में इसकी इजाजत है।

बांग्लादेशी गेंदबाज की पत्नी सामिया परवीन ढाका यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की छात्रा हैं। मुस्तफ़िजुर रहमान ने 2019 विश्व कप के बाद शादी का रिसेप्शन काफी धूमधाम से दिया था।

4- मोसाद्देक हुसैन – शर्मिन समीरा उषा

publive-image

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी मोसद्देक हुसैन भी उन तमाम क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार हैं जो प्यार में अपनी किसी रिश्तेदार के हाथों ही घायल हो गए।

23 वर्षीय युवा खिलाड़ी के घरेलू रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ हैं। विश्वकप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम का सफर भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन युवा ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना दिया है।

वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं। मोसद्देक हुसैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। साल 2012 में मात्र 16 साल की उम्र में मोसद्देक हुसैन ने अपनी चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी कर ली।

5- सईद अनवर- लुबना अनवर

publive-image

इस्लाम धर्म में अपने किसी रिश्तेदार से शादी करने पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। इसलिए हमारे इस आर्टिकल में अपने रिश्तेदार से शादी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अधिकतर खिलाड़ी इस्लामीय ही हैं।

इसी क्रम में पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ निकाह कर जिंदगी साथ निभाने की कसम खाई। सलामी बल्लेबाज को भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है।

वैसे तो किसी की पर्सनल लाइफ में ताका-झाकी करना सही नहीं माना जाता है लेकिन जबकि इस आर्टिकल में शादी के बारे में बता रहे हैं तो थोड़ा तो ताकना ही पड़ेगा। आपको बता दें, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने सन 1996 में अपनी चचेरी बहन लुबना के साथ निकाह कर जिंदगी साथ बिताने का वादा किया।

लुबना पेशे से एक डॉक्टर हैं। अनवर के पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। 2001 में एक बड़ी घटना घटी, जब बीमारी की वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई।

सईद अनवर वीरेंद्र सहवाग शाहिद अफरीदी