MI Capetown, SA20 2025, Mumbai Indians

MI: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते और आखिरी स्थान पर रही। मुंबई का यह लगातार तीसरे ऐसा सीजन था जो किसी बुरे सपने से कम नहीं था, इसलिए पूरी उम्मीद थी कि टीम में बदलाव होगा। टीम ने करीब 9 स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है। इनमें राशिद खान, कासिगो रबाडा और बेन स्टोक्स जैसे स्टार प्लेयर्स का नाम शामिल है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

MI ने इन 9 स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा अपने साथ

  • मालूम हो कि आईपीएल साउथ अफ्रीका की टी20 लीग फ्रेंचाइजी की सिस्टर टीम है। इसी तरह मुंबई इंडियंस की सिस्टर टीम एमआई टाउन है, जिसने हाल ही में बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को अपनी टीम में शामिल किया है।
  • आगामी SA20 2025 सीजन के लिए एमआई (MI) केप टाउन ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स के साथ-साथ अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी MI पलटन का हिस्सा बनाया है।

बेन स्टोक्स और अजमतुल्लाह उमरजई शामिल

  • बेन स्टोक्स, अजमतुल्लाह उमरजई और ट्रेंट बोल्ट के अलावा एमआई (MI) केप टाउन में पहले से ही राशिद खान, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, डेर डुसेन, जॉर्ज लिंडे और क्रिस बेंजामिन हैं।
  •  नए खिलाड़ी डेलानो पोटगीटर, थॉमस काबर और कॉनर एस्टरहुइज़न भी इसमें शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले दो संस्करणों में फ्रैंचाइज़ी का प्रदर्शन खराब रहा था। वे अंक तालिका में सबसे नीचे रहे।

पिछले सीजन में टीम का रहा खराब प्रदर्शन

  • जानकारी के लिए बता दें कि एमआई (MI) केप टाउन अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करना चाहता है, ऐसे में स्टोक्स और उमरजई को अपनी पहले से मजबूत टीम में शामिल करना उनके लिए शानदार साबित हो सकता है।
  • अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार और स्थानीय प्रतिभाओं के मिश्रण के साथ, टीम आगामी सीजन में खिताब के लिए चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक एसए20 2025 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां ये स्टार-स्टडेड टीमें दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट महाकुंभ में वर्चस्व के लिए भिड़ेंगी। गोरतलब हो कि 2025 का संस्करण 9 जनवरी से 8 फरवरी तक शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान