IPL 2024 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं ये 8 नए-नवेले खिलाड़ी, एक तो 23 साल की उम्र में बना चुका है बड़े-बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published - 15 Mar 2024, 10:39 AM

IPL 2024 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं ये 8 नए-नवेले खिलाड़ी, एक तो 23 साल की उम्र में बना चुका ह...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच गत चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाला है. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी, लोकप्रिय और महंगी टी 20 लीग है. इसलिए इस लीग का हिस्सा बनने का सपना दुनिया का हर क्रिकेटर देखता है और प्रत्येक सीजन में हम नए खिलाड़ियों को इस लीग में डेब्यू करते हुए देखते हैं. आईए जानते हैं उन 8 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2024 में डेब्यू कर सकते हैं.

नांद्रे बर्गर

Nandre Burger
Nandre Burger

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) को IPL 2024 में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है. बर्गर को नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (Rajastha Royals) ने 50 लाख में खरीदा था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस वजह से आरआर को आईपीएल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. बात अगर बर्गर के टी 20 करियर की करें तो साउथ अफ्रीका के लिए एक 1 टी 20 में उन्होंने 1 विकेट लिए हैं जबकि लीग क्रिकेट की 57 मैचों में उनके नाम 66 विकेट लिए हैं.

गेराल्ड कोएत्जी

gerald coetzee
Gerald Coetzee

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के शानदार बल्लेबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee
) ने विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्य़ान खींचा था. उसी समय से उन्हें आईपीएल में बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद थी जो सही साबित हुई और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नीलामी में उन्हें 5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

अब वे IPL 2024 में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कोएत्जी को राजस्थान ने 2021 में खरीदा था लेकिन तब वे डेब्यू नहीं कर सके थे. बता दें कि इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. वहीं लीग क्रिकेट के 42 टी 20 मैचों में 60 विकेट के अलावा 37 के टॉप स्कोर के साथ 193 रन बनाए हैं.

शे होप

Shai Hope
Shai Hope

वेस्टइंडीज के वनडे क्रिकेट के कप्तान शे होप (Shai Hope) के लिए भी IPL 2024 डेब्यू सीजन हो सकता है. होप को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वे टॉप ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं. 30 साल के इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 28 टी 20 में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 509 रन बनाए हैं. वहीं 104 लीग टी 20 मैचों में 126 के उपर की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 2374 रन बनाए हैं.

शमर जोसेफ

Shamar Joseph
Shamar Joseph

वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की जिंदगी में पिछले 1 साल के अंदर बड़ा बदलाव आया है. सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडिज टीम में जगह मिली और उन्होंने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज को टेस्ट में जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के बाद शमर जोसेफ के लिए तमाम लीग की फ्रेंचाइजियों ने अपने दरवाजो खोल दिए हैं. IPL 2024 में वे एलएसजी का हिस्सा हैं. उन्हें मार्क वुड की जगह 3 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है. वे निश्चित रुप से डेब्यू करेंगे.

स्पेंसर जॉनसन

Spencer Johnson
Spencer Johnson

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) को IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद जॉनसन गुजरात की तेज गेंदबाजी के मुख्य चेहरे के रुप में दिख सकते हैं. 28 साल के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी 20 मैचों में 6 जबकि लीग के 32 मैचों में 39 विकेट लिए हैं.

रचिन रवींद्र

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के 23 साल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने विश्व कप 2023 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 3 शतक लगाते हुए उन्होंने 10 मैचों में 578 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उनके IPL 2024 में खेलने की उम्मीद थी और ऐसा हो भी रहा है. वे सीएसके की तरफ से इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. सीएसके ने 1.80 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा था.

अजमतुल्लाह जजई

Azmatullah Omarzai (2)
Azmatullah Omarzai

विश्व कप 2023 में जिन ऑलराउंडर्स ने अपने खेल से फैंस और क्रिटिक्स का दिल जीता था उसमें अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह जजई (Azmatullah Omarzai) का नाम भी शामिल था. इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 353 रन बनाए थे. इसके अलावा 7 विकेट भी लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद IPL 2024 में गुजरात टाइटंस ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में वे टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अर्शिन कुलकर्णी

Arshin Kulkarni
Arshin Kulkarni

IPL 2024 में अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) भी डेब्यू कर सकते हैं. कुलकर्णी को एलएसजी ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.

ये भी पढ़ें- “सिर्फ उसके भरोसे क्रिकेट नहीं खेला जा सकता”, पार्थिव पटेल ने दिया सनसनीखेज बयान, BCCI को लग सकती है मिर्ची

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले आई एक और बुरी खबर, गुजरात टाइटंस के इस ओपनर बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, मुश्किल में टीम

Tagged:

Azmatullah Omarzai Shai Hope Mumbai Indians shamar joseph Delhi Capitals LSG Arshin Kulkarni IPL 2024 Rachin ravindra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.