t20 world cup 2024 (

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा. आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट के मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम में किन खिलाड़ियों को चुना जाएगा.  इसके लिए भारतीय चयनकर्ता ने 8 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन बाकी खिलाड़ियों में से किसे टीम में चुना जाना चाहिए? इसे लेकर चयनकर्ताओं के बीच काफी असमंजस की स्थिति है. आइए आपको पहले बताते हैं कौन हैं वो पहले 9 खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है

भारतीय टीम में T20 World Cup 2024 के लिए इन खिलाड़ियों कि जगह पक्की

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं
  • जहां आईपीएल का फॉर्म ही इस मेगा इवेंट में खिलाड़ियों के चयन का आधार है.
  • ऐसे में आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. 30 मैचों के बाद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 8 नामों पर मुहर लगा दी है
  • जो मेगा ईवेंट के लिए टीम इंडिया में चुने जाएंगे. 8 खिलाडीयो में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.
  • बीसीसीआई सूत्र ने इन नामों की पुष्टि की है.

9 खिलाड़ियों  को लेकर असमंजस की स्थिति

  • बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि अगरकर अन्य चयनकर्ताओं के साथ विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम चयन के लिए ज्यादातर आयोजन स्थलों का दौरा कर रहे हैं.
  • साथ ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन फिलहाल आईपीएल में अच्छा नहीं है.
  • लेकिन इसके बावजूद पांचों चयनकर्ता वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक के नाम पर सहमत हैं.
  • कुल मिलाकर 8 खिलाड़ियों पर सहमति बनी है. 9 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन ठीक ठाक है.
  • लेकिन चयनकर्ता अभी उन्हें टीम इंडिया में जगह देने को तैयार नहीं हैं.

तिलक वर्मा समेत अन्य लोगों को मौका नहीं मिलेगा

  • ये 9 खिलाड़ी हैं मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, शिमव दुबे, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह है.
  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इन 9 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह देने को लेकर चयनकर्ता अभी भी असमंजस में हैं.
  • कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके चुने जाने की संभावना बहुत कम है.
  • लेकिन परिस्थिति के अनुसार यह खिलाड़ी भी सप्राइज एंट्री कर सकते है. इनमें मयंक यादव, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, मोहित शर्मा के नाम शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें : IPL में एमएस धोनी और रिंकू सिंह से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी