वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, एक साथ 7 खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर, रोहित की बढ़ी टेंशन
Published - 16 Sep 2023, 11:50 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट में इस बार कुल 10 टीमें भाग लेने वाली है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. फैंस इस मेगा इवेंट का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले 7 स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो सकते हैं. ये उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अकेले दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने की ताकत रखते हैं. इस खबर से रोहित शर्मा समेत बाकी कप्तानों की भी टेंशन बढ़ गई है. आइये चोटिल खिलाड़ियों की इस लिस्ट पर डावते हैं एक नजर..
World Cup 2023 से पहले चोटिल हुए ये स्टार खिलाड़ी
दरअसल इस बार मेगा इवेंट की मेज़बानी का ज़िम्मा भारत के कंधों पर है. 5 अक्टूबर से पहले सभी देश अभ्यास मैच में हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन इस बार दुनिया के टॉप 7 स्टार खिलाड़ियों पर विश्व कप में शामिल न होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ये खिलाड़ी अपने देश के लिए मेगा इंवेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ये खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं.
चोटिल हुए ये खिलाड़ी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर महीश तीक्षणा को चोट लगी है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 राउंड में खेले गए मैच में क्रैंप आ गया था. ऐसे में वह विश्व कप 2023 से भी बाहर हो सकते है. उनके साथ -साथ पाकिस्तान के दो दिग्गज गेंदबाज़ हारिस रऊफ और नसीम शाह भी भारत के खिलाफ एशिया कप मे चोटिल हो गए थे. उन पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे. उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था. ऐसे में वह भी विश्व कप 2023 से बाहर का रास्ता नाप सकते हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.
टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी भी इंजर्ड
लंबे समय बाद टीम इंडिया मे वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलने के बाद वह चोटिल हो गए. इसके अलावा अक्षर पटेल भी सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लदेश के खिलाफ चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में पहले ही शामिल किया जा चुका है.
Tagged:
team india World Cup 2023 shreyas iyer axar patel Trent Boult Naseem Shah Haris Rauf Travis Head Maheesh Theekshana