BCCI के रणजी ट्रॉफी टेस्ट में फेल हुए कोहली-रोहित समेत ये 6 स्टार खिलाड़ी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए अव्वल नंबर से पास

Published - 01 Feb 2025, 11:32 AM

BCCI के रणजी ट्रॉफी टेस्ट में फेल हुए कोहली-रोहित समेत ये 6 स्टार खिलाड़ी, ये 2 हुए अव्वल नंबर से पास
BCCI के रणजी ट्रॉफी टेस्ट में फेल हुए कोहली-रोहित समेत ये 6 स्टार खिलाड़ी, ये 2 हुए अव्वल नंबर से पास Photograph: (Google Images)

Ranji Trophy: भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीनों में खराब प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार मिली. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने एक फरमान जारी किया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होता. ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ी अपनी फॉर्म हासिल कर सके. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा लिया. लेकिन रिजल्ट वही रहा जिसका डर था. स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी परफॉर्म नहीं कर पाए. हालांकि, 2 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया.

रोहित-विराट समेत इन 6 प्लेयर्स ने BCCI को किया निराश

रोहित-विराट समेत इन 6 प्लेयर्स ने BCCI को किया निराश
Photograph: (Google Image)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआच 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने खराब प्रदर्शन से गौतम गंभीर और बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा दी है. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 6 रन ही बना पाए और नौसिखिया गेंदबाजों के सामना क्लीन बोल्ड हो गए.

विराट रणजी में 12 साल बाद उतरे और 12 मिनट भी पिच पर नहीं टिक सके. जबकि रोहित शर्मा राज्य टीम मुंबई का हिस्सा बने. उनका बल्ला भी नहीं चला. वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ 3 और 28 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सौराष्ट्र के खिलाफ 1 और 17 रन की पारी खेलकर चलते बने. इनके अलवा केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर 7 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जायसवाल ने 4 रन बनाए.

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा हुए अव्वल नंबर से पास

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी फॉर्म तलाश रहे धुरंधर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. लेकिन प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने BCCI को निराश नहीं किया. गिल ने कर्नाटका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया, इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए.

वहीं दूसरी ओर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी फिरकी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज गच्चा खा गए. जडेजा एक विकेट टैकिंग गेंदबाज है. यह उन्होंने साबित कर दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद रणजी में भी उनका कहर देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए. वह 2 पारियों में 13 विकेट चटकाने में सफल रहे.

यह भी पढ़े: रणजी में एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, एक साथ मिलकर ठोका दो दोहरा शतक, मिलकर बना डाले 450 से ज्यादा रन

Tagged:

kl rahul Virat Kohli Rohit Sharma Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.