MI ने अचानक उठाया बड़ा कदम रोहित शर्मा और सूर्या को किया रिलीज, इन 6 खिलाड़ियों को भी निकाला बाहर!
By Alsaba Zaya
Published - 30 May 2024, 08:53 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:21 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नही रहा है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी. टीम के कोई भी खिलाड़ी इस बार अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सका. हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन की गाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सहित कुल 6 खिलाड़ियों पर गिर सकती है. माना जा रहा है कि मुंबई टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को आगामी सीज़न से पहले रिलीज़ कर देगी.
IPL 2024 मुंबई के लिए रहा है शर्मनाक ख्वाब
- मैनजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक को दी. लेकिन हार्दिक अपनी कप्तानी में कुछ नहीं कर सके.
- टीम का भी सफर सीज़न में खराब रहा. टीम ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि केवल 4 मैच में ही मुंबई को जीत मिल सकी.
- टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नहीं देखे गए. ऐसे में अब रोहित और सूर्या के सहित कुल 6 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है.
इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ!
- माना जा रहा है कि मैनेजमेंट रोहित शर्मा और सूर्या के अलावा तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला को आगामी सीज़न से बाहर कर सकती है.
- दरअसल रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बुमराह और सूर्या ने दुख जताया था. जबकि तिलक वर्मा भी रोहित के खासा करीबी माने जाते हैं.
- जबकि नेहाल वढेरा और पीयूष चावला को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसी पूरी उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी
- आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए. कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि पंड्या की ओऱ से कई मौकों पर खराब कप्तानी देखी गई थी.
- उन्होंने शुरुआत मैच में काफी गलतियां की थी. जिससे टीम का मनोबल गिर गया. बहरहाल आगामी सीज़न में मुंबई इंडियंस के खेमे में क्या बड़े बदलाव होंगे.
- ऐसा कुछ भी अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट खराब प्रदर्शन के बाद भी पंड्या को अगले साल के लिए कप्तान बनाती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन