Border Gavaskar Trophy 2024: ये 6 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास ?
गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) में टीम इंडिया में जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने पर्थ में खेले गया. जिसमें भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से धूल चटा दी है. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. जबकि आखिरी मुकाबला अगले साल 3 जनवरी में खेला जाएगा.
वहीं इस सीरीज में के बाद कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं. जिन्हें इस टेस्ट सीरीज में नहीं बल्कि लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. यह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, पीयूष चावला और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी है. ये सभी उम्रदराज खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर में है. अगर BGT के बाद संन्यास की घोषणा कर भी देते हैं तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.
टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए हुए बंद?
भारतीय टीम नए दौरे से गुजर रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों खुलकर चांस दिए जा रहे हैं. भारतीय बोर्ड की इस सोच से साफ जाहिर होता है कि वह भविष्य के लिए टीम तैयार करने की मंशा बना चुके हैं. जिसकी वजह से खराब फॉर्म और उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उनको भी टीम में जगह नहीं मिल रही है तो ऐसे में ईशांत शर्मा, पीयूष चावला और अमित मिश्रा का दूर दूर तक कोई मतलब नहीं बनता है. कई सालों इंटरनेशन क्रिकेट से दूर हैं.
आईपीएल में फ्रेंचाइजिया औने-पौने दामों पर खरीदने के लिए राजी नहीं होती है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के बाद संन्यास लेने के आलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है. अमित मिश्रा तो एक पॉडकास्ट के दौरन खुद इस बात को स्वीकर कर चुके हैं.