IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन, महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. आईपीएल ने दुनियाभर में क्रिकेट के स्तर को उपर उठाने में बड़ी भूमिका निभाई है. आईपीएल की वजह से ही अब क्रिकेट में कुछ भी असंभव सा नहीं रह गया है. 2008 में शुरु हुई इस लीग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसने साल दर साल टीम इंडिया को युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर दिए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को उपर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ऐसे ही नाम हैं.
IPL 2023 में लीग मैचों का पहला चरण समाप्त हो चुका है. लगभग 1 महीने के दौरान हमने कई रोमांचक मैच देख चुके हैं तो हमने कई ऐसे खिलाड़ियों को भी देखा है जिन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को मैच जीता दिए. IPL के बाद कई वनडे सीरीज के साथ साथ एशिया कप भी है. आईए जानते हैं कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे किन पांच खिलाड़ियों का चयन सीजन की समाप्ती के बाद भारतीय टीम के लिए हो सकता है.
रिंकु सिंह
रिंकु सिंह (Rinku Singh) का नाम तो आपको याद ही होगा. पिछले कई साल से 25 साल का बाएं हाथ का ये तूफानी बल्लेबाज कोलकाता नाइराइडर्स का हिस्सा है. पिछले सीजन में भी कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया लेकिन 16 वां सीजन रिंकु के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.
गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाने वाले रिंकु ने इस सीजन में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है और मध्यक्रम में मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. सीजन के 7 मैचों में 157.43 के स्ट्राइक रेट, 58.25 की औसत और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 233 रन बना चुके रिंकु सिंह को आईपीएल के बाद टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है. रिंकु ने अबतक 24 आईपीएल मैचों में 30.25 की औसत से 484 रन बनाए हैं.
तिलक वर्मा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे 20 साल के बांए हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है. इतनी छोटी उम्र में तिलक ने जो गंभीरता दिखाई है और मुश्किल परिस्थितियों में बड़े -बड़े गेंदबाजों को जिस तरह खेला उसने उन्हें क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के नजर में ला दिया है.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई वर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल के बाद भारतीय टीम में मौका दे सकती है. तिलक वर्मा ने मुंबई की तरफ से IPL 2023 में अबतक 7 मैच खेले हैं और 154.23 की स्ट्राइक रेट और 36.50 की औसत से 219 रन बनाए हैं. तिलक का पिछला सीजन भी अच्छा रहा था. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे.
जितेश शर्मा
आईपीएल में एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और वो हैं पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा. मैच की परिस्थिति के मुताबिक खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) पारी को संयम के साथ संभाल सकते हैं तो जरुरत पड़ने पर तेज गति से रन बना सकते हैं. IPL 2022 के 12 मैचों में 29.25 की औसत और 163.64 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाने वाले जितेश ने इस सीजन में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखा है और 7 मैचों में 149.48 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बना चुके हैं. जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में मौका मिल सकता है.
यशस्वी जायसवाल
21 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करने वाले प्रतिभावान युवा है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन में साल दर साल निखार आया है. इस सीजन में 7 मैचों में 32.43 की औसत और 2 अर्धशतक सहित 227 रन बना चुके जायसवाल 2020 से IPL खेल रहे हैं और कुल 30 मैचों में 25.80 की औसत और 136.03 की स्ट्राइक रेट से 774 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2023 के बाद उन्हें टीम इंडिया की कैप मिल सकती है.
साई सुदर्शन
21 साल के साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) IPL का दूसरा सीजन खेल रहे हैं. IPL 2022 में भी सुदर्शन ने गुजरात की तरफ से 5 मैच खेले थे और 36.25 की औसत और 127.19 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे. अपने शानदार फॉर्म को साई सुदर्शन ने IPL 2023 में भी जारी रखा है, या यूं कहे की और बेहतर किया है तथा 5 मैचों में 44.00 की औसत और 123.94 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. साई की खासियत ये है कि उनके प्रदर्शन में निरंतरता है और वे मैच की परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए IPL 2023 के बाद बीसीसीआई मध्यक्रम बल्लेबाज के रुप में उनके नाम पर भी विचार कर सकती है.
ये भी पढे़ं- WTC Final 2023: मैच शेड्यूल से लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग-XI तक, यहां जानिए WTC फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी