IPL: आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. लीग का आठवां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें SRH टीम ने 31 रन से जीत हासिल की. इस आईपीएल मैच में बल्लेबाजों का खूब दबदबा देखने को मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजों ने गेंद को हिट करना जारी रखा है. सिंगल और डबल से ज्यादा बाउंड्री देखने को मिली. खासकर छक्को की तो जैसे झड़ी ही लग गई थी. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जैसे शर्त लगा रखी थी कि कौन सी टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़े जाएंगे. हम अपने इस लेख में ऐसी ही 5 टीमों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के ठोके..
इन पांच टीमों ने एक IPL मैच सबसे ज्यादा छक्के लगाए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अगर आईपीएल (IPL) में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम की बात करें तो इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम जरूर होगा. क्योंकि आरसीबी ने तीन बार एक ही मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, आपको बता दें कि आरसीबी ने 2013 सीजन में एक मैच में 21 छक्के लगाए थे. उन्होंने ये कारनामा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया. फिर 2015 में भी बेंगलुरु ने ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए हैं. इसके बाद 2016 में आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 20 छक्के लगाए. यानी कुल मिलाकर तीन बार बैंगलोर की टीम ने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा अपने नाम किया है.
दिल्ली कैपिटल्स
आरसीसीबी के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल (IPL) 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी दिल्ली ने नवगठित टीम गुजरात लायनेस के खिलाफ 20 छक्के लगाए थे। मालूम हो कि गुजरात की यह टीम आईपीएल में सिर्फ दो बार खेली थी. इसके बाद यह टीम लीग से बाहर हो गई. आपको बता दें कि गुजरात लायंस के पास पुणे सुपर जाइंट्स भी थी. लेकिन ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.
मुंबई इंडियंस
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है. उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल (IPL) 2024 में सनराइजर्स के खिलाफ मैच में हासिल की. मुंबई ने SRH के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए दूसरी पारी में कुल 20 छक्के लगाए थे. लेकिन इसके बावजूद टीम पारी से जीत हासिल नहीं कर सकी. लेकिन जैद एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
ये भी पढें : SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र
चेन्नई सुपर किंग्स
पांच बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर है. सीएसके ने पहले ये कारनामा किया था. उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में कुल 18 छक्के लगाए थे. इस मैच में सीएसके का प्रदर्शन शानदार रहा था. 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए. वह एक मैच में 18 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर भी हैं, यह मामला चेन्नई के खिलाफ है.
सनराइजर्स हैदराबाद
2016 आईपीएल (IPL)चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। इस मामले में वह छक्के लगाने वाली टीम में पांचवे नंबर पर है. आपको बता दें कि SRH ने यह उपलब्धि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हासिल की है. हैदराबाद ने इस मैच में कुल 18 छक्के लगाए हैं.