बेरिया भर पैसा लेने वाले ये 5 खिलाड़ी पूरे IPL 2025 सीजन में कटाएंगे नाक, दिखा चुके हैं शुरूआती टीजर
Published - 25 Mar 2025, 02:46 PM

IPL में अक्सर देखा गया है कि जो खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है. उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं बल्कि खराब ही देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ IPL 2025 में भी देखने को मिला है. अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं और चारों मैचों में IPL 2025 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा फ्लॉप खेल दिखाया है. अगर आने वाले समय में भी इन महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो ये अपने प्राइस टैग के साथ मुंह की खाएंगे.
IPL 2025 में पांच महंगे खिलाड़ियों ने नाक कटवाई
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत न सिर्फ़ IPL 2025 के बल्कि IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. अब उम्मीद थी कि वह इस 27 करोड़ की तरह ही प्रदर्शन दिखाएंगे लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको निराश कर दिया। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 6 गंदी गेंदें भी खेलीं।
वेंकटेश अय्यर
वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और साथ ही आईपीएल के इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में शामिल किया. अब उम्मीद थी कि अगर केकेआर ने इस खिलाड़ी पर इतना निवेश किया है तो निश्चित तौर पर अय्यर अपने प्रदर्शन से सबको खुश करेंगे. लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए.
जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज (IPL 2025) जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा. लेकिन पहले ही मैच में आर्चर ने खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने ओवर में 76 रन दिए. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे महंगा ओवर है
दीपक चाहर
मुंबई में दीपक चाहर को 9.02 करोड़ में शामिल किया. उम्मीद थी कि दीपक मुंबई के लिए अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2025) के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने सिर्फ दो ओवर में 18 रन दे दिए. यानी उनका एक ओवर 9 रन प्रति ओवर रहा. उन्होंने एक विकेट भी लिया.
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल ने (IPL 2025) 11.75 करोड़ में शामिल किया. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बेशक उन्होंने तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने 10 की खराब इकॉनमी रेट से रन दिए. इस दौरान उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़िए: KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर
Tagged:
jofra archer rishabh pant IPL 2025