एमएस धोनी इन 5 खिलाड़ियों को सड़क से उठाकर बना दिया था सुपरस्टार, फिर भी के दौर में हो गए हैं गुमनाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
These 5 players who became stars under the captaincy of MS Dhoni are living a life of anonymity

MS Dhoni: भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी  इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि धोनी अभी भी आईपीएल में सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हैं. धोनी का शुमार भारत के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है .उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने आसमान की बुलंदियों को छुआ तो कई खिलाड़ियों का करियर हमेशा के लिए बर्बाद भी हो गया. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें धोनी ने फर्श से उठाकर अर्श पर बैठा दिया. हालांकि ये क्रिकेटर्स आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.

पवन नेगी (Pawan Negi)

publive-image

लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के खिलाड़ी पवन नेगी का आता है. जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने सीएसके की ओर से मौका दिया. यह खिलाड़ी भारत के लिए 2016 टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुका है. इसके बाद इस खिलाड़ी को एशिया कप 2016 में भी जगह दी गई थी .हालांकि पवन नेगी भारतीय टीम में अपनी जगह को भुना नहीं पाए, लेकिन वह आईपीएल में 2012 से 2019 तक कई टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. फिलहाल वह आईपीएल में भी नजर नहीं आते हैं. उन्होंने भारत के लिए केवल एक टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया है.

सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi)

publive-image

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने भी भारतीय टीम के कप्तान  एमएस धोनी (MS Dhoni) के छत्रछाया में खूब नाम कमाया. उन्होंने साल 2009 और 10 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से माही कैप्टन कूल को खासा प्रभावित भी किया, जिसके बाद उन्हें भारत की ओर से चार वनडे मुकाबला और एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि वह अपनी प्रतिभा का हुनर इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखा सके. वनडे में उन्होंने 3 विकेट लिया जबकि टी-20 में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं है.

शादाब ज़काती (Shadab jakati)

publive-image

गोवा के दमदार क्रिकेटरों में शुमार शादाब जगाती ने भी धोनी की कप्तानी में काफी नाम कमाया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई मैचो में शानदार गेंदबाजी का जलवा बिखरा. हालांकि वह भारतीय टीम की ओर से कभी भी प्रतिनिधित्व नहीं कर सके. लगातार मौके नहीं मिलने के कारण उन्होंने साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्हें कभी भी भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला.

मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony)

publive-image

साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले मनप्रीत गोनी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें साल 2008 में भारतीय टीम की ओर से एशिया कप खेलने का मौका मिला, लेकिन मनप्रीत गोनी भारत के लिए खासा कमाल नहीं कर सके और उन्होंने साल 2019 में सन्यास ले लिया. गोनी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच में 2 विकेट झटके हैं.

डॉग बोलिंगर (Doug Bollinger)

publive-image

डक बोलिंगर भी एस धोनी की कप्तानी में काफी चमके. बोलिंगर ने साल 2010 से 2012 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 37 विकेट लिए थे. मगर साल 2014 के बाद से वे कभी भी मैदान पर नजर नहीं आए. बोलिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट मैच में 50 विकेट, 39 वनडे मैच में 62 विकेट, जबकि 9 टी-20 मैच में 9 विकेट झटक चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

MS Dhoni Sudeep Tyagi