विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देश-विदेश के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है। भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश के खिलाड़ी भी क्रिकेट के महाकुम्भ में अपना जलवा दिखा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने का सपना संजोते हैं। बीते 15 सालों से आईपीएल ने दर्शकों को तमाम यादों के साथ खिलाड़ियों को उनका जीवन संवारने का मौका दिया है, जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। इसी बीच आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बना चुके है।
क्रिस गेल (2013)
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने IPL साल 2013 में 708 रन बनाए है। उन्होंने इसी साल टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद बनाया था। गेल ने इस सीजन में कुल 16 मैच खेले और 156 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 59.00 का रहा है। इसमें एक शतक और चार अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं। गेल ने इस सीजन में 51 छक्के और 57 चौके लगाए।
केन विलियमसन (2018)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन, इसके साथ ही गेंद को हिट करने की उनकी खूबी का भी जवाब नहीं है। जरूरत पड़ने पर वह तेज से पारी खेल सकते हैं । उन्होंने आईपीएल (IPL) के एक सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 735 रन बनाए।
कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी ने विलियमसन को निखार दिया है। उन्होंने इस सीजन में 52.50 के औसत से रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई। इस दौरान उनका के स्ट्राइक रेट 142 का रहा। इस सीजन में उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारी भी खेली।
डेविड वॉर्नर (2016)
साल 2016 में सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी खूब रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में कुल 848 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुल 17 मैच खेले। उनकी टीम इस साल आईपीएल (IPL) चैंपियन भी बनी। इस सीजन में उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारी खेली है और ज्यादातर उन पारी में टीम को जीत में मिली है। उनका बल्लेबाजी औसत 60 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 151 का रहा। वॉर्नर ने इस सीजन में 31 छक्के और 88 चौके लगाए। सीजन में वॉर्नर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 93 रन का रहा।
जोस बटलर (2022 )
जोस बटलर ने IPL 2022 में 863 रन बनाए। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 116 का रहा। बटलर ने इस सीजन में कुल 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं इस दौरान उनका औसत 57.53 का रहा। बटचलर इस सीजन में अपने अलग ही रूप में थे। वह हर मुकाबले में हर मुकाबले में रन ठोक रहे थे। उन्होंने इस साल 4 शतक और 4 ही अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने इस सीजन में 45 छक्के और 83 चौके लगाए।
विराट कोहली (2016)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रन बनाने के मामले में टी20 में कहा पीछे रहने वाले है। उन्होंने साल 2016 में एक अलग ही रंग में बल्लेबाजी की थई। इस दौरान वह अपने अंगोठे की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन, उस मैच में भी उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था।
2016 आईपीएल (IPL) में उनके लिए सबसे शानदार रहा। कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए। वह इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए है। इस साल कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 152 का था और औसत 81 के पार थी। इस सीजन में बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मुंह की खानी पड़ी।