IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने एक सीजन में कूटे सबसे ज्यादा रन, नंबर-2 को देख सबको होगी हैरानी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
These Players Have Scored Most runs in single IPL Season

विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देश-विदेश के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है। भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश के खिलाड़ी भी क्रिकेट के महाकुम्भ में अपना जलवा दिखा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने का सपना संजोते हैं। बीते 15 सालों से आईपीएल ने दर्शकों को तमाम यादों के साथ खिलाड़ियों को उनका जीवन संवारने का मौका दिया है, जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। इसी बीच आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बना चुके है।

क्रिस गेल (2013)

Chris gayle 175 run innings on this day in ipl 2013 rcb vs pwi match | क्रिस गेल ने बरपाया कहर, 30 गेंद में ठोक डाले 154 रन, बना डाला सबसे तेज

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने IPL साल 2013 में 708 रन बनाए है। उन्होंने इसी साल टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद बनाया था। गेल ने इस सीजन में कुल 16 मैच खेले और 156 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 59.00 का रहा है। इसमें एक शतक और चार अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं। गेल ने इस सीजन में 51 छक्के और 57 चौके लगाए।

केन विलियमसन (2018)

IPL 2018: केन विलियमसन एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने - ipl 2018 kane williamson becomes third highest-scorer in single season of indian premier league - Navbharat Times

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन, इसके साथ ही गेंद को हिट करने की उनकी खूबी का भी जवाब नहीं है। जरूरत पड़ने पर वह तेज से पारी खेल सकते हैं । उन्होंने आईपीएल (IPL) के एक सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 735 रन बनाए।

कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी ने विलियमसन को निखार दिया है। उन्होंने इस सीजन में 52.50 के औसत से रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई। इस दौरान उनका के स्ट्राइक रेट 142 का रहा। इस सीजन में उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारी भी खेली।

डेविड वॉर्नर (2016)

GL vs SRH: Watch the brilliant innings from David Warner that won Sunrisers IPL 2016 Qualifier 2 - IBTimes India

साल 2016 में सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी खूब रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में कुल 848 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुल 17 मैच खेले। उनकी टीम इस साल आईपीएल (IPL) चैंपियन भी बनी। इस सीजन में उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारी खेली है और ज्यादातर उन पारी में टीम को जीत में मिली है। उनका बल्लेबाजी औसत 60 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 151 का रहा। वॉर्नर ने इस सीजन में 31 छक्के और 88 चौके लगाए। सीजन में वॉर्नर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 93 रन का रहा।

जोस बटलर (2022 )

Jos Buttler IPL 2022: जोस बटलर ने फिर दिखाया 'बॉस' अंदाज, जड़े लगातार चार छक्के, अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे - jos buttler smashes 67 runs against mumbai indians hit 4 consecutive

जोस बटलर ने IPL 2022 में 863 रन बनाए। इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 116 का रहा। बटलर ने इस सीजन में कुल 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं इस दौरान उनका औसत 57.53 का रहा।  बटचलर इस सीजन में अपने अलग ही रूप में थे। वह हर मुकाबले में हर मुकाबले में रन ठोक रहे थे। उन्होंने इस साल 4 शतक और 4 ही अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने इस सीजन में 45 छक्के और 83 चौके लगाए।

विराट कोहली (2016)

virat kohli can make runs in this season like 2016: विराट कोहली 2016 की तरह रन बना सकते हैं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रन बनाने के मामले में टी20 में कहा पीछे रहने वाले है। उन्होंने साल 2016 में एक अलग ही रंग में बल्लेबाजी की थई। इस दौरान वह अपने अंगोठे की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन, उस मैच में भी उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था।

2016 आईपीएल (IPL) में उनके लिए सबसे शानदार रहा। कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए। वह इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए है। इस साल कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 152 का था और औसत 81 के पार थी। इस सीजन में बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मुंह की खानी पड़ी।

Virat Kohli ipl david warner chris gayle jos buttler Kane Willamson