आने वाली 9 अप्रैल से भारतीय क्रिकेट का महासंग्राम शुरु होने जा रहा है, इस महासंग्राम का नाम का है आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग। शुरु होने से पहले ही सभी 8 टीमों ने अपनी-अपनी पलटन के साथ खेलने के लिए कमर कस ली है।
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के पास इस बार दमदार खिलाड़ियो की पलटन है, जो इस बार के आईपीएल में किसी भी विरोधी टीम को धूल चटाने का पूरा माद्दा रखती है। लेकिन इसी सीजन पांच ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें मुंबई पूरे सीजन बेंच पर ही बिठा कर मैच देखने का मौका दे सकती है।
क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलियाई मूल के धमाकेदार ओपनिंप बल्लेबाज क्रिस लिन को 2020 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ का बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस धमाके बल्लेबाज को मुंबई की टीम ने पूरे सीजन में एक भी मौका मैदान पर उतर बल्लेबाजी करने का नहीं दिया। इसकी खास वजह यह है कि वो अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भी मुंबई की पलटन में सही कॉमबीनेशन नहीं हैं।
अगर हम मुंबई इंडियंस टीम की बात करे तो पहले से ही उनके पास रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक से रूप में दमदार और टिकाऊ ओपनिंग जोड़ी मैजूद है। खास बात यह है कि क्विंटन डिकॉक ओपनिंग बल्लेबाज होने बाद एक बेहतरीन विकेटकीपर भी है। अब अगर ऐसे में उन्हें किन्हीं परिस्थितियों में टीम से बाहर बैठना पड़ा तो सिर्फ बल्लेबाज होने की वजह से क्रिस लिन उन्हें रिप्लेश नहीं कर सकते हैं।
अगर हम रोहित शर्मा की बात करे तो वो भारतीय मूल के धमाकेदार बल्लेबाज है। अगर किन्हीं परिस्थितियों में वो टीम से बाहर बैठते हैं तो क्रिस लिन ओवरसीज़ खिलाड़ी होने की वजह से सही विकल्प नहीं सबित हो सकते हैं।इसी तरह की कई सारी वजह हैं जिससे दमदार बल्लेबाज होने बाद भी क्रिस लिन को बैंच पर बैठ कर ही मैच देखना पड़ रहा है।
अनमोलप्रीत सिंह
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले 24 साल के अनमोलप्रतीत को जिसने भी बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उन्होंने पंजाब के इस बल्लेबाज के उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी की है। उन्होंने पहली बार 2015 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड खेला और लगातार पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट विश्लेषकों को प्रभावित ही किया, लेकिन काफी समय से अनमोल अपने प्रदर्शन के दमपर भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं, और लगातार बैंच पर ही बैठकर मैच देख रहे हैं।
अपनी काबिलियत से भरपूर होने के बाद भी अनमोल इसलिए मुंबई इंडियंस की टीम में जगह नहीं बना पाए है क्योंकि टीम में उनका सही कॉम्बिनेशन नही बैठ पा रहा है। क्योंकि मुंबई की टीम में पहले से ही टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, इशान किशन, और क्रिस लिन जैसे दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। यही वजह कि 14वें सीजन में भी उन्हें बाहर बैठकर ही मैचों को देखना पड़ सकता है।
मोहसिन खान
मोहसिन खान भारत के युवा खिलाडियों में उभरते हुए एक बेहतरीन बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। लेकिन 2018 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें दो बार खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर चुकी है। लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में पदार्पण करने का मौका नहीं दिया है।
पिछले सीजन में उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन वो एक अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे जिससे उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन यही एक कारण नहीं है उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है।
आपको बता दें, कि मुंबई की टीम में पहले से ही तेज गेंदबाजों की एक दमदार चोकड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बॉल्ट, और नाथन कुल्टर नाइल के रूप में मौजूद है, हालांकि किरोन पोलार्ड भी समय-समय पर तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। यही वजह से कि दिग्गज और अनुभवनी खिलाड़ी की वजह से उन्हें अपना पदार्पण करने का मौका नहीं मिल रहा है।
जिम्मी नीशम
किवी ऑलरउंडर जिम्मी नीशम को आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने 50 लाख रुपए का बेस प्राइस देकर इस सीजन के लिये अपनी पलटन में शामिल किया है। इससे पिछले सीजन में जिम्मी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेल चुके हैं।
हालांकि जिम्मी नीशम को मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑलराउंडर सब्सीट्यूट के रूप में खरीदा है। अगर हम जिम्मी के आईपीएल के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो वो अब तक कुल 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो मात्र 61 रन ही बना पाऐ हैं। साथ ही वो 9 मैचों में मात्र 3 विकेट ही हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
अब अगर हम उनके आंकड़े के हिसाब बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम में पहले से ही दिग्गज ऑलराउंडरो की कतार किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, और नाथन रूप में रूप में खड़ी है। ऐसे में कम ही चांस है कि जिम्मी नीशम को 14वें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका मिलेगा।
युधवीर सिंह चरक
जम्मू कश्मीर राज्य के रहने वाले 23 वर्षीय युधवीर सिंह को मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख रुपये का बेस प्राइस देकर अपनी पलटन में बतौर गेंदबाज ऑलराउंडर शामिल किया है। अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 मैचों में 132 रन और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 6 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने अबतक 189 रन और 3 विकेट हासिल किए हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि, मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या और नाथन कुलटर नाइल जैसे दिग्गज ऑलराउंडर को बिठा कर क्या युधवीर सिंह को आईपीएल में पदार्पण करने का मौका देगी, या फिर युधवीर सिंह को पूरे आईपीएल में बैंच पर बैठकर ही मैचों को देखना पड़ेगा।