WTC Final: इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ती के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. टीम इंडिया को 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलना है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. इस प्रतिष्ठित मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें मजबूती से तैयारी कर रही हैं. बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है जिसमें दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी कराई गयी है. लेकिन अब 3 दिन बाद ही बीसीसीआई ने एक नई टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें 5 युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है. जो वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप (WTC Final) के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे.
WTC Final: इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में तैयार रहने को कहा जा सकता है. इन पांचों खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम बल्लेबाज, विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज के विकल्प के रुप में देखा जा रहा है. बता दें कि ये चारों खिलाड़ी फिलहाल IPL में अलग अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं.
सैनी को छोड़ किसी के पास अनुभव नहीं
बीसीसीआई जिन 5 खिलाड़ियों का नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में सोच रही है उनमें नवदीप सैनी को छोड़कर किसी के पास टेस्ट का अनुभव नहीं है. सैनी के पास 2 टेस्ट का अनुभव है. सरफराज खान और मुकेश कुमार का अभी अंतराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है तो ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.
WTC Final 2023 के लिए घोषित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग