लिविंगस्टोन समेत ये 5 खिलाड़ी रिलीज! RCB के IPL 2026 से बाहर किये खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

Published - 07 Nov 2025, 05:22 PM | Updated - 07 Nov 2025, 05:24 PM

RCB

आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। लेकिन इससे पहले ही आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर से पहले बीसीसीआई को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उस बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

लियम लिविंगस्टोन समेत आरसीबी (RCB) की टीम कई अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जिसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

आईपीएल 2026 से पहले इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए इस सीजन चुनौतियां काफी ज्यादा है। जिस टीम ने बेंगलुरु की टीम को ट्रॉफी जितायी है उसमें हर खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया था।

ऐसे में टीम इस बार किन खिलाड़ियों को रिलीज करेगी और किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है।आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। चलिए उनके नाम आपको बताते हैं।

लियम लिविंगस्टोन

आईपीएल 2026 के ऑक्शन की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अपनी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को रिलीज कर सकती है। 2025 के सीजन में लिविंगस्टोन को आरसीबी ने 8.75 लाख की राशि देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था।

लेकिन उन्होंने पूरे सीजन में बेहद ने राज किया।लिविंगस्टोन ने आरसीबी के लिए कुल 10 मैचों में हिस्सा लिया और कुल मिलाकर 112 रन बनाए और सिर्फ दो विकेट हासिल किये।

टिम साइफर्ट

आरसीबी की टीम के अगर दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का नाम आ सकता है। टिम साइफर्ट को रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब अगले सीजन उन्हें टीम रिलीज कर सकती है और किसी और खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें : संजू-राहुल-सुंदर समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी IPL 2026 के लिए हो रहे ट्रेड, जानें कौन सी हैं इनकी नई टीम

यश दयाल

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का रिटेन होना भी मुश्किल लग रहा है और टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। हालांकि इसके पीछे प्रदर्शन नहीं बल्कि उनके ऊपर जो एफआईआर दर्ज है उसकी वजह से बेंगलुरु की टीम के लिए उन्हें मजबूरी में छोड़ना पड़ सकता है।

लुंगी एंगीडी

आईपीएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी भी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और उन्हें भी कई माचो में खेलने का मौका मिला था। लेकिन सिर्फ कम खिलाड़ी ही रिटेन किया जा सकते हैं ऐसे में एंगीडी को बेंगलुरु की टीम रिलीज कर सकती है।

जैकब बेथल

इंग्लैंड की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजी जैकब बेथल भी आरसीबी की टीम का हिस्सा आईपीएल 2025 में रहे थे। लेकिन इस सीजन के लिए शायद ही उन्हें रिटेन किया जाए, क्योंकि टीम के पास पहले से ही फिल साल्ट मौजूद है। ऐसे में उनका रिटेन होना बेहद मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ हुए 10 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले नाम

Tagged:

IPL 2026 Auction

लियम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2025 में 10 मैच खेले थे।

आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे।