शुरु होने से पहले ही खत्म हो सकता है इन 5 खिलाड़ियों का करियर, टैलेंट में रोहित-विराट को देते हैं टक्कर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India: शुरु होने से पहले ही खत्म हो सकता है इन 5 खिलाड़ियों का करियर, टैलेंट में रोहित-विराट को देते हैं टक्कर

Team India: आईपीएल आने के बाद कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला तो कई खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हुए लेकिन उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा किसी ने इंडिया अंडर-19 के लिए अच्छा प्रदर्शन किया तो किसी ने आईपीएल में रन बरसाए.

लेकिन इसके अलावा भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)से खेलने का मौका नहीं मिला. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं  ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म होने जैसा लगता है.

अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran)

Abhimanyu Easwaran

लिस्ट में पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरण का आता है, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. हालांकि स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला.

इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरण भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से बाहर कर दिया गया. उनके घरेलू आंकड़े पर नज़र डालें तो  88 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 47.24 की औसत के साथ 6567 रन बनाए हैं. इसके अलावा 78 लिस्टA  मैच में उन्होंने 46.24 की औसत के साथ 3376 रन बनाए हैं.

सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)

Sarfaraz Khan

इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले सरफराज़ खान को भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है. ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि सरफराज़ खान को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया जाएगा, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. बता दें कि उनका आईपीएल सीज़न भी खराब रहा था.

वहीं साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीज़न की बात करें तो उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 92.66 की औसत के साथ रन बनाए थे. वह पिछले तीन साल से रणजी ट्रॉफी सीज़न में शानदार खेल दिखा रहे हैं . इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं मिल पा रहा है.

सचिन बेबी (Sachin Baby)

Sachin Baby

34 साल के इस बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. सचिन बेबी ने साल 2022-23 में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. केरल के इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी की है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसा लग रहा है कि सचिन बेबी का इंटरनेशनल करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाएगा, वहीं सचिन 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनको टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. उन्होंने 83 फर्स्ट क्लास मैच में 36.67 की औसत के साथ 4401 रन बनाए हैं, इसके अलावा 94 लिस्ट A मैच में 40.89 की औसत के साथ 3067 रन बनाए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)

Arjun Tendulkar

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी इस लिस्ट में नाम हैं. हालांकि उन्हें इस सीज़न आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिला. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने पिता की राह पर चलेंगे और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन ऐसा नही हो पाया.

घरेलू क्रिकेट पर नज़र डालें तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच में केवल 12 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा  7 लिस्ट A मैच में उन्होंने केवल 8 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India)से खेलने का सपना अधूरा नज़र आ रहा है.

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

Jitesh Sharma

पंजाब किंग्स से खेलते हुए जितेशे शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीज़न 14  मैच खेलते हुए 309 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2022 में भी लगभग 30 के औसत के साथ बल्लेबाज़ी की थी जिसकी वजह से उन्हे साल की शुरुआत में टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुना गया था.

लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिला. अब ऐसा लग रहा है कि जितेश शर्मा का करियर शुरु होते के साथ ही खत्म हो  जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया में पहले से ही ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ मौजूद हैं, ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India) से खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Arjun Tendulkar Abhimanyu Easwaran Sarfaraz Khan jitesh sharma Sachin baby