आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज़ 31 मार्च से शुरू होने वाला है. एक बार फिर आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत की हुंकार भर दी है. पिछले साल प्लेऑफ़ तक का सफर करने वाली इस टीम से फैंस को भी काफी उम्मीदें है। ऐसे में इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के वह पांच खिलाड़ी के बारे में जो आरसीबी के 15 साल के सुखे को खत्म कर सकते हैं और अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए अहम साबित हो सकते हैं. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधरों का नाम शामिल है.
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)
आरसीबी (RCB) के मौजुदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है.आरसीबी ने उन्हें साल 2022 में अपनी स्कावाड में शामिल करने के लिए 7 करोड़ रूपये जेब से खर्च किए थें. बतातें चले कि फाफ का शुमार दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में किया जाता है. उन्होनें दक्षिण अफ्रिका के लिए बतौर कप्तान अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फाफ चार बार की चैंपियन सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में फाफ इस बार अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए आरसीबी के 15 साल के सुखे को खत्म कर सकते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 15 करोड़ रूपए का ये खिलाड़ी आरसीबी को अपने बल्ले से अहम योगदान देता हुआ नज़र आएगा. गौरतलब है कि विराट कोहली साल 2008 से आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा है लेकिन उन्हें अबतक आईपीएल की ट्रॉफी उठाने का मौक नही मिला है. कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकार्ड है. हालांकि पिछले सीज़न विराट का बल्ला नही बोल रहा था. लेकिन आगामी आईपीएल में विराट अपने बल्ले से रन बनाने के लिए बेकरार हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
ऑस्ट्रेलिया के 34 साल के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल आकड़े पर गौर करें तो उनका प्रदर्शन लाजावाब रहा है. मैक्स ने कुल 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.48 की औसत के साथ 2319 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 28 विकेट भी झटके हैं. मैक्स का ये शानदार आकंड़ा आरसीबी(RCB) को खिताब दिलाने में अहम योगदान साबित हो सकता है. मैक्स अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से विरोधियों को परेशान कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में कई तुफानी पारिंया भी खेली हैं.
हर्षल पटेल (Harshal Patel)
टीम इंडिया के बेहतरीन मीडियम पेसर में शुमार हर्षल पटेल का भी इस लिस्ट में नाम आता है. हर्षल टीम के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, वहीं ज़रूरत पड़ने पर वह टीम को विकेट दिला सकते हैं. आरसीबी (RCB) नें उन्हें 10.75 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर अपने खेमे का हिस्सा बनाया है. हर्षल अपनी गति में बदलाव कर बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह लौटा देते हैं. हर्षल की सबसे बड़ी ताकत डेथ ओवर में कम रन देकर टीम को विकेट दिलाना हैं. आरसीबी उनका इस्तेमाल डेथ ओवर में कर सकती है.
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)
साल 2017 से आईपीएल में डेब्यू करने वाले घातक गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का प्रर्दशन इन दिनों आसमान की बुलंदी पर है. सिराज लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सभी के दिलों में जगह बना चुके हैं. उन्हें 7 करोड़ रूपए में आरसीबी (RCB) की टीम ने खरीदा था. सिराज अपनी धारदार गेंदबाज़ी से शुरूआती ओवर में विकेट झटकने का काम करते आएं हैं. आईपीएल आंकड़े पर नज़र डालें तो सिराज 65 मैच में 96 विकेट चटका चुके हैं. कम समय में अपना लोहा मनवाने वाले सिराज टीम की उम्मींदो पर कितना खरे उतरते हैं ये आने वाला समय बताएगा.