T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL छोड़ने का इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया फैसला, टूर्नामेंट में दबंगई मचाने को हैं तैयार 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these-5-indian-players-can-skip-ipl-2024-for-t20-world-cup-2024

IPL: क्रिकेट के लिए जितना अहम साल 2023 था उतना ही अहम 2024 भी है. 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 खेला गया. इस साल टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. वर्ल्ड कप IPL 2024 के ठीक बाद खेला जाना है. टी 20 क्रिकेट के दौरान में टी 20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. 2007 के बाद इस उपलब्धि को पाने के लिए 5 बड़े भारतीय खिलाड़ी IPL के अगले सीजन से दूरी बना सकते हैं. आईए आपको बताते हैं कि वे 5 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं और क्यों लीग से दूरी बना सकते हैं.

ये 5 खिलाड़ी IPL से रह सकते हैं दूर

rohit sharma Rohit Sharma

IPL 2024 विश्व कप से ठीक पहले खेला जाना है. 2 महीने चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में इस बार भारतीय क्रिकेट के 5 बड़े सितारे बाहर रह सकते हैं. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हो सकते हैं.

ये है फैसले की बड़ी वजह

Virat Kohli Virat Kohli

भारतीय टीम के 5 बड़े खिलाड़ियों द्वारा IPL 2024 से दूरी बनाने की एकमात्र वजह टी 20 विश्व कप के लिए खुद को फिट रखना है. IPL 2 महीने लंबे चलने वाला टूर्नामेंट है और इस दौरान कई खिलाड़ियों को गंभीर रुप से इंजर्ड होते देखा गया है. पिछले सीजन में ही केन विलियमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इंजर्ड होकर महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. इसलिए IPL जोखिम भरा है और विश्व कप से ठीक पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इंजर्ड होने या फिर शारीरिक रुप से थकान की वजह से विश्व कप खेलने का मौका खोने का रिस्क ये खिलाड़ी नहीं लेना चाहेंगे.

जरुरी है ये फैसला

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए IPL छोड़ने का फैसला करता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए. IPL टी 20 विश्व कप से बड़ा नहीं है. विश्व कप में जीत पूरे देश की जीत होती है जबकि IPL किसी खास शहर, टीम, कॉरपोरेट घराने या फिर चंद खिलाड़ियों की जीत मानी जाती है.

दूसरी बात ये है कि 2013 के बाद टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. दुनिया सबसे मजबूत टीम होने के बावजूद हम 2014 टी 20 विश्व कप का फाइनल श्रीलंका से, 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान से, 2019 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से, 2021 WTC फाइनल न्यूजीलैंड से, 2023 WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया से, विश्व कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारे.

इतनी हार के बाद मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट की नंबर वन टीम एक बार फिर चैंपियन बनना डिजर्व करती है और इसकी पूरी काबिलियत टीम में है. जरुरत एक अचूक रणनीति की है. अगर हम कुछ खिलाड़ियों के IPL न खेलने से चैंपियन बन सकते हैं तो फिर IPL टीम, बीसीसीआई और फैंस को अगले सीजन से बाहर रहने का फैसला लेने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल चुका है ये भारतीय स्टार, रोहित की कप्तानी में करियर हुआ बेकार 

ये भी पढ़ें- 2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, टीम इंडिया में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुका कर मानेंगे हर बात

Virat Kohli Rohit Sharma ipl Mohammed Shami jasprit bumrah Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024 IPL 2024