2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, Team India में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुकाकर मानेंगे हर बात
2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, Team India में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुकाकर मानेंगे हर बात

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में है और टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद IPL होगा और इसके बाद सभी टीमें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में लग जाएंगी. टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही होंगे. लेकिन इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलना लगभग तय है और पूर्व से चल रहे कई नामों में एक नाम और जुड़ गया है.

Team India के कोच बन सकते हैं अजय जडेजा

Ajay jadeja
Ajay Jadeja

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 तक है. इसके बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलना तय है. इस रेस में बहुत ही मजबूती से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का नाम शामिल हुआ है.  टी 20 विश्व कप के बाद बीसीसीआई अजय जडेजा को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बना सकती है. बता दें कि द्रविड़ के बाद नए हेड कोच के रुप में वीवीएस लक्ष्मण का नाम लंबे समय से चल रहा है. जडेजा का नाम आने के बाद कोच पद की रेस और रोमांचक हो गई है.

विश्व कप 2023 में किया प्रभावित

Ajay Jadeja
Ajay Jadeja

अजय जडेजा (Ajay Jadeja) एक बड़े खिलाड़ी होते हुए भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी दूर चल रहे थे लेकिन विश्व कप 2023 ने उन्हें एक बार फिर से चर्चा में ला दिया. दरअसल, विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उन्हें अपना मेंटर बनाया था और जडेजा की देखरेख में इस टीम ने विश्व कप का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत लगभग हासिल कर ली थी लेकिन खराब फिल्डिंग और मैक्सवेल की हैरतंगेज और ऐतिहासिक दोहरे शतक की वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके अफगानिस्तान के प्रदर्शन की तारीफ हुई और अजय जडेजा की बतौर कोच और मेंटर मांग बढ़ गई है.

अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

Ajay Jadeja
Ajay Jadeja

52 साल के अजय जडेजा (Ajay Jadeja) टीम इंडिया (Team India)  के एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं. 1992 से 2000 के बीच इस खिलाड़ी ने 196 वनडे की 179 पारियों में 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 37.22 की औसत से 5359 रन बनाए थे. इसके अलावा 20 विकेट भी उन्होंने लिए थे. वहीं 15 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 576 रन उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट के बीच शुभमन गिल को मिली बुरी खबर, शुरु होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर करियर

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज के तूफान में दक्षिण अफ्रीका के उड़े परखच्चे, 2 घंटे में टूटा घमंड, दर्ज किया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड