टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार, इन पांच गेंदबाजों के नाम पर मुहर लगना लगभग तय!

Published - 23 Apr 2024, 10:46 AM

t20 World Cup , team india, Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh,Avesh Khan, Mohammad Siraj,Mukesh Kumar,...

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेलना है. आईसीसी का मेगा इवेंट 2 जून से शुरू होने जा रहा है. 2 जून से होने वाले मेगा इवेंट के लिए सभी 20 टीमों को 1 मई तक अपनी टीम का ऐलान करना है। ऐसे में टीम इंडिया भी अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान जल्द करने वाली है. कौन सा खिलाड़ी मेगा इवेंट के लिए भारत के दल में जगह बनाएगा इसकी चर्चा जोरों पर है. लगभग 4-5 खिलाड़ियों कि जगह वर्ल्ड कप 2024 के लिहाजे से टीम इंडियन में तय है. इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. लेकिन भरत की टीम में बुमराह के साथ किस गेंदबाज को मोका मिलेगा ये बड़ा सवाल है. ऐसे में आइए आपको पाँच गेंदबाज के नाम बताते हैं , जो टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का जोड़ीदार बन सकते है.

ये खिलाड़ी विश्वकप में Jasprit Bumrah के साथ जगह बना सकते

अर्शदीप सिंह

टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इस सीजन में अर्शदीप गेंद को स्विंग कराने के साथ-साथ अपनी लाइन और लेंथ भी काफी अच्छी रख रहे हैं. आईपीएल 2024 अर्शदीप ने 9 विकेट लिए हैं. लेकिन डेथ ओवरों में वह काफी महंगे भी रहे हैं, जिससे उनके नाम पर थोड़ा संदेह रहेगा. आईपीएल के अलावा 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी उनके नाम 62 विकेट हैं.

आवेश खान

आवेश खान भी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जोड़ीदार बनने के दावेदार हैं. आपको बता दें कि आवेश आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर दोनों में शानदार गेंदबाजी की है. यही वजह है कि वह मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. किस प्लायर के स्थान पर हल्कापन चुना जा सकता है। ये देखने वाली बात होगी. उन्होंने इस सीजन में 7 विकेट लिए हैं और 20 टी20 मैचों में उनके नाम 19 विकेट भी हैं.

मोहम्मद सिराज

आवेश खान के साथ-साथ मोहम्मद सिराज भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जोड़ीदार बन सकते हैं. बता दें कि सिराज ने वनडे और टेस्ट में बुमराह के साथ कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. दोनों की जोड़ी वनडे और टेस्ट में भी हिट रही है. लेकिन सिराज ने अभी तक टी20 में बुमराह के साथ गेंदबाजी नहीं की है. ऊपर से मौजूदा आईपीएल में भी उनका फॉर्म खराब चल रहा है. इस सीजन में उनके नाम सिर्फ 4 विकेट हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट बाकियों से बेहतर है। हालांकि उनके टी20 आंकड़े उतने बुरे नहीं हैं. टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 12 विकेट ले चुके हैं.

मुकेश कुमार

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ मुकेश कुमार भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि वह आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेथ और पावरप्ले दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मेगा में उनका नाम बिल्कुल भी मशहूर नहीं है. आयोजन। आईपीएल में हलकाई मुकेश के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मुकेश ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

दीपक चाहर
इन सबके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दीपक चाहर भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि दीपक अपनी स्विंग से कमाल कर सकते हैं और बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. वह गेंद को भुवनेश्वर कुमार की ओर स्विंग करा सकते हैं. यही वजह है कि उनके नाम की चर्चा हो रही है. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस से भारतीय टीम में उनकी जगह पर संशय बना हुआ है। दीपक आईपीएल 2024 में अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए टी20 में उनके नाम 31 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें : “उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी” हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा के दुश्मन को टीम इंडिया का कप्तान बनता देखना चाहते है हरभजन सिंह, BCCI से की खास अपील

Tagged:

Arshdeep Singh mohammad siraj Mukesh Kumar deepak chahar avesh khan T20 World Cup team india jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.