rohit sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उनके बाद भारत की टीम को कौन संभालेगा? ये एक बड़ा सवाल है. क्रिकेट जानकारों के मुताबिक रोहित के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे. क्योंकि उन्होंने कई बार हिटमैन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. लेकिन हाल ही में एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित के बाद मेन इन ब्लू की कप्तानी हार्दिक को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को सौंपने की सलाह दी है. कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी जिसने भारत का भावी कप्तान बनने की सलाह? आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma के बाद इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए कप्तान

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सोमवार को आरआर बनाम एमआई के बीच मैच खेला गया.
  • इस मैच में दिग्गजों से सजी मुंबई इंडियंस को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हरा दिया.
  • मैच में संजू की शानदार कप्तानी देखने को मिली. विकेटकीपर की शानदार कप्तानी को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाने की सलाह दी.
  • भाजी का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद संजू को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए.

हरभजन सिंह ने संजू की तारीफ में कसीदे पढ़े

आरआर बनाम एमआई मैच के बाद, हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- यशस्वी जयसवाल की पारी इस बात का सबूत है कि फॉर्म अस्थायी है और क्लास परमानेंट और कीपर बल्लेबाज को लेकर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. संजू सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में आना चाहिए और उन्हें रोहित (Rohit Sharma)के बाद भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए.

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान सिर्फ एक मैच हारी

  • मालूम हो कि यशस्वी जयसवाल ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया था.
  • उन्होंने 60 गेंदों में 104 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चोक और 7 छक्के लगाए.
  • आपको बता दें कि इससे पहले सभी मैचों में जयसवाल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.
  • लेकिन यहां फॉर्म में लौटे. जयसवाल के साथ संजू सैमसन ने भी नाबाद 38 रन बनाए. मैच में संजू की कप्तानी की ज्यादा चर्चा हो रही है.
  • सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि संजू की कप्तानी में राजस्थान सिर्फ एक मैच हारी है.
  • यही वजह है कि भाजी उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम के अगले कप्तान के तौर पर तैयार करने को कह रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें : कोहली-धोनी या रोहित नहीं, CSK के इस पूर्व खिलाड़ी ने पैट कमिंस को बताया IPL का बेस्ट कैप्टन, हैरत में दिग्गज