चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम, गौतम गंभीर ने 3 विकेटकीपर और 4 स्पिनरों को दिया मौका

author-image
Mohit Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई टीम, गौतम गंभीर ने 3 विकेटकीपर और 4 स्पिनरों को दिया मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये तो फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है। उससे भी बड़ा सवाल ये ही कि वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे जो इस आईसीसी टूर्नामेंट में नजर अने वाले हैं। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार के बाद ये वनडे फॉर्मेट का पहला बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है।

टीम प्रबंधन पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ सकता है, तो दल में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। आइए जानिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत का 15 सदस्यीय दल कैसा नजर आ सकता है।

3 ओपनर का हो सकता है चयन

  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में पहले 2 ओपनर नजर आ सकते हैं। वनडे फॉर्मेट में ये जोड़ी इतिहास की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है।
  • सिर्फ 13 पारियों में ये दोनों दिग्गज 1000 से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और केएल राहुल के नाम था।
  • वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित और गिल की जोड़ी ने 966 रन बनाए थे, 96.60 रन की औसत के सा। जिसमें 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय साझेदारी थी।
  • ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना लगभग तय है। इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर मौका मिल सकता है।
  • उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन टी20 की फॉर्म के आधार पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।

एक साथ 3 विकेटकीपर होंगे शामिल?

  • केएल राहुल, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है।
  • ये तीनों ही विकेटकीपर है लेकिन केएल को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भी शामिल किया जा सकता है। 27 मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 66 की औसत से 1060 रन बनाए हैं।
  • नंबर-5 पर उनको मौका मिल सकता है। फिर ऋषभ पंत और संजू सैमसन का समावेश हो सकता है, संजू ने भारत के द्वारा खेले गए आखिरी वनडे में शतक जड़ा था।
  • साल 2022 में उन्होंने 10 पारियों में 284 रन जड़े, तो साल 2023 की 4 पारियों में 180 रन। पंत ने नवंबर 2022 में आखिरी वनडे खेला था। यानि की लगभग ढाई साल बाद उनकी वापस होगी।

4 स्पिनरों को मौका

  • अब बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत संभावित रूप से अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है।
  • ऐसे में स्पिनर की भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में 15 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर के शामिल होने की संभावना है जिसमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की जगह बन सकती है।
  • तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का शामिल होना लगभग तय है। हार्दिक पंड्या भी अपने हाथ खोलते ही है तो पेसर के 3 विकल्प हो सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें - कोच बने गौतम गंभीर दिखा रहे है दादागिरी, श्रीलंका दौरे पर भेज रहे LSG और KKR के ये 5 खिलाड़ी

Gautam Gambhir team india Champions Trophy