रिंकू सिंह समेत ये 4 खिलाड़ी हुए भारत के पहले मैच से बाहर, टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
Published - 04 Jun 2024, 10:30 AM

Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया. जिसमें कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार ICC इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी प्लेयर को भी चांस दिया गया जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम टीम में वापसी करने में सफल रेह. लेकिन, हम इस लेख में 4 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बचा रहे हैं कि जिन्हें कप्तान पूरे टूर्नामेंट में एक भी मौका नहीं देने वाले हैं. आखिरकौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
Rinku Singh को एकादश में नहीं मिलेगी एंट्री
- रिंकू सिंह टीम इंडिया के उबरते हुए युवा खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्होंने बहुत कम समय में ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है.
- इसके पीछे उनकी आक्रमक बल्लेबाजी रही है. आपीएल में देखा गया हैं कि उन्होंने केकेआर के लिए अंत में अच्छे मैच फिनिश किए हैं.
- यह कारनामा वह डेब्यू करने के दौरान आयरलैंड के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज में भी कर चुके हैं.
- यही वजह से थी कि रिंकू को लंबे समय से उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी.
- लेकिन,ऐसा नहीं हो सका,फैंस ने उन्हें पूरी तरह से नकारा नहीं. रिंकू को रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर रखा गया. ऐसे में उनका एकादश में शामिल किया जाना मुश्किल है
ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में नहीं बन पाएंगा हिस्सा
- टी 20 विश्व कप 2024 में 4 खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर शामिल किया गया. टूर्नामेंट के दौरान कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है को रिजर्व प्लेयर्स को चांस दिया जा सकता है.
- बता दें कि रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रिंकू समेत आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को शामिल किया गया है,
- लेकिन इन प्लेयर्स को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में सभी चारों खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में मूक दर्शक बनकर ही रह जाएंगे.
चयनकर्ताओं ने दुबे, चहल, पंत पर दिखाया भरोसा
- ऋषभ पंत की कार एक्सीटेंड के बाद टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. साल 2022 में भयानक एक्सीटेंड का शिकार हो गए थे.
- लेकिन, पंत ने आईपीएल 2024 में शानदार कम बैक किया. यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाया और विश्व कप के स्क्वाड में मौका दिया.
- उनके अलावा शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल को भी वापसी की मौका दिया. इन दोनों प्लेयर्स ने आईपीएल के 17नें सीजन में अपनी चमक बिखेरी.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
Tagged:
T20 World Cup 2024 indian cricket team Rinku Singh