IPL 2025 में अनसोल्ड हुए इन 4 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, विराट-रोहित से पहले इंग्लैंड की भरेंगे उड़ान, खेलेंगे टेस्ट सीरीज
Published - 22 Mar 2025, 11:21 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है. लेकिन 18वें सीजन से पहले कुछ खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में बड़ा झटका लगा. शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी फ्रेंचाइजियों ने खरीदने में कोई रूची जाहिर नहीं की. मगर इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि आईपीएल में अनसोल्ड रहे 4 भारतीय खिलाड़ियो को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
ये 4 भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में रहे अनसोल्ड
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/u2eB8Kt6AdrNKJQdtgU6.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए दुबई में 2 दिनों तक मेगा हुआ. जिसके लिए 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इस दौरान आईपीएल की सभी 10 टीमों ने सिर्फ 367 खिलाड़ियों को चुना. जिसमें 210 विदेशी खिलाड़ी रहे. लेकिन, इस दौरान 4 भारतीय खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला. जिनका नाम तनुष कोटियन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल है. ये चारों खिलाड़ी 18वें सीजन में खेलने हुए नजर नहीं आएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
इस समय भारतीय खिलाड़ी पूरे दो-ढाई महीने आईपीएल के रंग में रंगे नजर आएंगे. इस बीच टीम इंडिया को इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेलेगी. भारतीय खिलाड़ी 3 महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे. लेकिन, उससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. जहां इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 अनऑफिशियली टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज में म तनुष कोटियन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया जा सकता है.
ताकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपने आप को इंग्लैंड की कंडीशन में पूरी तरह ढाल ले. ऐसा BGT2024 से पहले भी देखने को मिला था. जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में ध्रुव जुरेल ने हिस्सा लिया. जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल किया गया तो उन्हें वहां पहले से खेलना का फायदा मिला.
विराट-रोहित जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लेंगे हिस्सा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. जिसमें सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत आईपीएल खेल रहे बड़े सितारों को इंग्लैंड के खिलाफ शामिल किया जा सकता है.
Tagged:
team india Sarfaraz Ahmad