Team India से कटा इन 4 खिलाड़ियों का पत्ता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीताने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. चयनकर्ता उनकी भरपाई पूरी करने के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं.जबकि सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और उमश यादव के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्हें एक बाद एक द्विपक्षीय सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. जिससे चयनकर्ताओं की मंशा जाहिर होती कि ये चारों खिलाड़ी भविष्य में भारत के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं हमेशा के लिए अलविदा
चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया (Team India) के सीनिरय बल्लेबाज है. बता दें कि पुजारा ने साल 2014 से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. जबकि 1 साल से उन्हें किसी टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया है. वहीं ऐसा ही कुछ हाल रहाणे का भी है. उनकी भी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल दिख रही है.
लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में दोनों खिलाड़ी संन्यास का आ ऐलान कर दें तो किसी को भी कोई आश्चर्य नहीं होगा. वहीं इस लिस्ट में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव का भी नाम शामिल है. दोनों तेज गेंदबाज अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. इनका संन्यास लेना महज एक ओपचारिकता है.