Abhishek Sharma पर इन 4 फ्रेंचाइजियों की है पैनी नजर, IPL 2025 ऑक्शन में लेने के लिए 20 करोड़ तक की लगा देंगी बोली

Published - 14 Oct 2024, 12:18 PM

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर हर किसी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रीटेन करेगी और किसको रिलीज कर दिया जाएगा। सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से पिछला सीजन खेलने वाले अभिषेक शर्मा अगर मेगा ऑक्शन में नजर आते हैं तो उनके लिए बड़ी बोलियां लगना लगभग तय है।

इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में जिस कदर बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी उसे देखेत हुए कई टीमें इनके पीछे भागती हुई नजर आ सकती हैं। लेकिन चार टीमें प्रमुख रूप से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए करोड़ो की बोलियां लगा सकती हैं।

यह भी पढ़िए- Tanush Kotian ने रणजी 2024 में किया कमाल, झटके 9 विकेट, फिर भी मुंबई को रहाणे की कप्तानी में मिली शर्मनाक हार

Abhishek Sharma के लिए लगेगी 20 करोड़ की बोली

Abhishek Sharma

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले सीजन में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अगर सनराईजर्स हैदराबाद की टीम रिलीज करने का फैसला करती है तो अभिषेक के ऊपर करोड़ों की बारिश हो सकती है। पिछले सीजन में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया था। मेगा ऑक्शन में कई ऐसी टीमें होंगी जिनको एक ताबड़तोड ओपनर की तलाश होगी। ऐसे में उनके लिए 20 करोड़ तक की बोली लग सकती हैं।

MI और CSK में हो सकती है Abhishek Sharma को लेकर भिड़ंत

Abhishek Sharma

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एक युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं और आईपीएल में उनका दमदार प्रदर्शन दोनों टीम मैनेजमेंट को उनकी तरफ खींच सकता है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में दोंनों टीमों की तरफ से अभिषेक शर्मा को लेकर जंग देखने को मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें हमेशा से ही ऐसे युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने में भरोसा रखती हैं जो कि लंबे समय तक टीम के साथ जुड़ा रह सके। अगर सीएसके अभिषेक शर्मा के खरीद पाने में कामयाब होती है तो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करने का बेहतरीन विकल्प साबित होंगे।

PBKS और GT भी लगा सकती हैं दाव

Abhishek Sharma

प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी दो ऐसी टीमें हैं जो कि इस बार ऑक्शन में टीम बनाने पर ज्यादा ध्यान देती हुई नजर आएंगी। पंजाब किंग्स के लिए अभी तक आईपीएल कुछ खास रहा नहीं है और उनको एक ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज की सख्त जरूरत भी है।

ऐसे में अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल करना उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। तो वहीं गुजरात टाइटंस को भी शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए एक साथी की तलाश होगी और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में उनकी तलाश खत्म हो सकती है।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 में विराट कोहली की उम्मीदों पर लगा ताला, पहली बार ट्रॉफी जिताने की ताकत रखने वाला खिलाड़ी चोटिल, फ्रेंचाइजी ने जताई चिंता

Tagged:

SRH IPL Mega Auction 2025 abhishek sharma chennai super kings IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.