इंग्लिश खिलाड़ी बेन डकेट पर आया फ्रेंचाइजियों का दिल, IPL 2025 से पहले करोड़ों की कीमत देकर ये 3 टीमें कर सकती हैं शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ बेन डकेट (Ben Duckett) ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की पारी खेली है. उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर गरजा. उन्होंने 165 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं अब IPL 2025 से पहले ये 3 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.!
इंग्लिश खिलाड़ी Ben Duckett पर आया भारतीय फ्रेंचाइजियों का दिल, IPL 2025 से पहले करोड़ो की कीमत देकर ये 3 टीमें कर सकती हैं शामिल Photograph: (Google Images)
Ben Duckett: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप -B में चौथा मुकाबला (Australia vs England) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बताया कि कंडीशन कैसी भी हो उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने 136 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता हो, लेकिन, दिल इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने जीत लिया.
उन्होंने लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कंगारू गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की. उन्होंने ICC के बड़े इवेंट में 165 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. उन्होंने IPL 2025 के 18वें सीजन के शुरु होने से पहले फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ऐसे में ये 3 टीम में आईपीएल में बेन डकेट को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. यह है बड़ा कारण
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Ben Duckett का जमकर गरजा बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Ben Duckett का जमकर गरजा बल्ला Photograph: (Google Image)
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जाएगा. जिसकी शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. अभी 1 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले टॉप की 8 टीमें के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें विश्व भर के सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से महफिल लूट रहे हैं.
इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) लाइमलाइट में आ गए हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उनके बल्ले से 165 रन देखने को मिले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वालिटी गेंदबाजों के सामने अपनी मास्टर क्लास दिखाई और एक बेतरीन पारी खेलकर महफिल लूट ली. इतना ही नहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल दी.
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे Ben Duckett
IPL 2025 के लिए दुबई में मेगा ऑक्शन हुआ था. यह आयोजन 2 दिनों तक चला था. जिसमें विश्व भर के खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा गया था. लेकिन, जब ऑक्शन टेबल पर बेन डकेट (Ben Duckett) का नाम आया तो सन्नाटा पर गया, किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जो वाकई सभी हैरान कर देने वाला था. इस तरह इंग्लिश खिलाड़ी अनसोल्ड रहे.
IPL 2025 में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
बेन डकेट (Ben Duckett) की अचानक किस्मत चमक सकती है. क्योंकि, कई आईपीएल टीमें हैं, जो अपने खिलाड़ियों की चोट की की समस्या से जूझ रही है. उन टीमों के एरक एक बेहतरीन ओपनर की सख्त जरूरत है. ऐसे में उन टीमों की उम्मीदों पर इंग्लिश खिलाड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) खरा उतर सकते हैं. उनकी सरप्राइज एंट्री हो सककी है.
इन 3 फ्रेंचाइजियों को हो है ओपनर की सख्त जरूरत!
मिचेल मार्श का बन सकते हैं रिप्लेसमेंट : दरअसल, लखनऊ के मिचेल मार्श चोटिल है. वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में बेन डकेट को रिप्लेसमेंट के तौर पर LSG अपनी टीम में शामिल कर सकती है
RCB जैकब बेथेल की जगह चुन सकती है: आरसीबी की टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को साल 2025 के आईपीएल में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, वह भी चोट से जूझ रहे हैं. अगर वह आईपीएल से बाहर होते तो फ्रेंचाइजी बेन डकेट (Ben Duckett) की ओर रूख कर सकती है. बैंगलोर का मैदान उन्हें सूट भी कर सकता है. छोटी बाउंड्री का फायदा उठाकर वो रनों का बाढ़ ला सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की भी होगी नजर: संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं. उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. अगर वह 18वें सीजन तक पूरी तरह फिट नहीं होते या फिर बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में RR को बेन डकेट (Ben Duckett) जैसे सलामी बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है.