इस साल भी RCB नहीं खत्म कर पाएगी खिताब का सूखा, IPL 2025 ट्रॉफी जीतना तो दूर इन 3 वजहों से प्लेऑफ की भी नहीं देख पाएंगे शक्ल
Published - 23 Feb 2025, 05:20 AM

Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस साल फिर से खिताब जीतने की पूरी कोशिश में दिख रही है। मेगा ऑक्शन में भी फ्रैंचाइजी पूरी प्लानिंग से उतरी थी। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही टीम की तीन गलतियां सामने आईं हैं, जिसे देखकर माना जा रहा है कि आरसीबी इस सीजन खिताब जीतना तो दूर, प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी। आरसीबी के फैंस इन कमजोरियों को देखकर एक बार फिर से निराश हो गए हैं।
फिल साल्ट की खराब फॉर्म
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) ने इंग्लैंड के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। मेगा ऑक्शन में आरसीबी की ओर से ये दूसरी सबसे बड़ी बोली थी। लेकिन फिल साल्ट की फॉर्म फ्रैंचाइजी के फैसले पर सवाल खड़ा कर रही है। फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में जेसन रॉय की जगह केकेआर की ओर से खेलने हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे। जिसमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं।
वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी ने कुल 21 मैच खेले हैं। जिसमें 653 रन बनाए हैं। लेकिन खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली 10 पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। जबकि वो 5 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सलामी बल्लेबाज का फॉर्म से बाहर होना आरसीबी के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला है।
जोश हेजलवुड हुए चोटिल, बढ़ गई मुश्किल
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी जोश हेजलवुड के चोटिल होने से टीम की मुसीबत बढ़ गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 की अपनी सबसे बड़ी बोली 12.5 करोड़ रुपए लगाकर इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जोश हेजलवुड इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे। जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बन सके।
अब खिलाड़ी की इंजरी ने टीम की समस्या को बढ़ा दिया है। जोश हेजलवुड के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले सीजन वो आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब तक वो आईपीएल में 27 मैच खेलकर 35 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिसमें एक मैच में 4 विकेट उनका बेस्ट स्कोर है। अगर जोश हेजलवुड इंजर्स होकर बाहर हो जाते हैं, तो ये आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा।
RCB के पास नहीं है कोई अच्छा स्पिनर
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के पास इस साल स्पिन का 'मैन इन फॉर्म' धाकड़ खिलाड़ी स्क्वाड में नहीं है। क्रुणाल पांड्या स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वो पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। वहीं, स्वप्निल सिंह भी टीम के लिए स्पिन का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी के साथ ही अन्य मैदानों पर स्पिन का बोलबाला रहता है। लेकिन आरसीबी को सीजन में स्पिन डिपार्टमेंट में खिलाड़ी की कमीं साफ पता चलेगी, जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के लिए प्ले-ऑफ तक के सफर पर भी सवाल खड़ा कर सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में CSK की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये तीन खिलाड़ी, जीते हुए मैच में भी साबित हो सकते हैं पनौती
Tagged:
Royal Challengers Bangalore IPL 2025 RCB