चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) रविवार को आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां पाकिस्तान टीम के लिए ये 'करो या मरो' का मुकाबला है, तो टीम इंडिया साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का हिसाब बराबर करने उतरेगी। मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम पाकिस्तान टीम से काफी संतुलित और मजबूत मालूम दे रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेटप्रेमियों द्वारा टीवी तोड़ने की कई बातें भी हो रही हैं। लेकिन इस सब के बीच एक पाकिस्तान दिग्गज ने ही अपनी टीम की फजीहत करते हुए कह दिया है कि अब तो टीवी नहीं टूटेंगे, क्योंकि खाने को पैसे नहीं।
दिग्गज बोला नहीं टूटेंगे टीवी, बहुत है मंहगाई
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/DVbfZMa1HDe0aRaYuJH1.png)
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया (IND vs PAK) से जीत की चुनौती है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बासित अली का कहना है कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है, तो ये बड़ा उलटफेर होगा। उन्होंने कहा कि 'अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो ये बड़ा उलटफेर होगा। भारतीय टीम बेहद संतुलित है, लेकिन अगर पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहता है तो मेरी राय में ये बड़ा उलटफेर होगा। पाकिस्तान का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है'। वहीं, एक तरफा मुकाबले और टीवी टूटने की बात पर बासित अली ने कहा कि
अगर भारत-बनाम पाकिस्तान मुकाबला एकतरफा होता है, तो अब टीवी भी नहीं टूटेंगे, क्योंकि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है। अब जबान से ही हर चीज होगी।
विराट कोहली को लेकर क्या कह गए बासित अली
बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) की बैटिंग पर भी काफी बात की। उन्होंने कहा कि 'फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर नंबर-1 से नंबर-5 तक कमोबेश एक जैसा है, ये सच्चाई है'। साथ ही उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अच्छी पारी खेलेंगे। बासित अली ने कहा कि 'विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का इंतजार करता है'।
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड
आईसीसी इवेंट्स में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबलों में टीम इंडिया का बोलबाला रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से कुछ बेहतर है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें कुल 5 बार आमने-सामने आईं हैं। जहां पर टीम इंडिया को दो बार और पाकिस्तान को तीन बार जीत मिली है। बताते चलें कि साल 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। लेकिन उस मैच को पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों के अंतर से हराया था और एकतरफा जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Dream11 Prediction: महामुकाबले में बंपर जीत के लिए इन खिलाड़ियों पर करें भरोसा
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ अगर फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी, तो बचे हुए किसी भी मैच में नहीं मिलेगा मौका, सीधा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा करियर पर फैसला