IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, मुश्किल समय में प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जिताया मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal , Shubman Gill , Jasprit Bumrah , team India

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 106 रनों से जीता. हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से हार के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और विशाखापत्तनम में जीत हासिल की. दूसरे मैच में भारत को आसानी से जीत नहीं मिली. भारतीय टीम को जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

इस दौरान लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. लेकिन दूसरे मैच में भारत के लिए 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. इन तीनों खिलाड़ियों का के दम पर विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की नींव रख सकी. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

भारत बनाम इंग्लैंड ( IND vs ENG) दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जसप्रीत बुमराह. दूसरे मैच में इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा नुकसान बुमराह ने ही पहुंचाया था. उनकी धारदार गेंदबाजी अंग्रेजों के सामने कहर बरपाती नजर आई. तेज गेंदबाज की कहर बरपाती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.

आपको बता दें कि 29 साल के इस गेंदबाज ने विशाखापत्तनम में कुल 9 विकेट लिए. गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन पहले हाफ में आया, जब उन्होंने 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी. दूसरी पारी में भी उन्होंने अपनी जलवा बरकरार रखा और जब-जब गेंद हाथ में आई, अपनी कहर दिखाया. किसी भी इंग्लिश बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदबाजी का जवाब नहीं था. दूसरे पारी में उन्होंने 3 अहम विकेट निकाले और जीत में अपनी खास भूमिका निभाई.

यशस्वी जयसवाल

Yashasvi  Jaiswal Yashasvi  Jaiswal

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जयसवाल ने भी इंग्लैंड को भारी नुकसान पहुंचाया. यंग बल्लेबाज ने पहली पारी में दोहरा शतक ठोका और भारत को पहली पारी में 396 रनों तक पहुंचाया. उन्होंने पहली पारी में 290 गेंदों का सामना किया और 209 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.

यशस्वी की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 143 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रही थी. अगर 25 साल के इस खिलाड़ी की ये दोहरी शतकीय पारी नहीं होती तो भारत पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाता. साथ ही बड़ी बढ़त नहीं कर पाता. लेकिन, उन्होंने उस दौरान डबल सेंचुरी ठोकी जब इंग्लैंड मैच में अपना कब्जा जमा चुकी थी. लेकिन यशस्वी की बदौलत भारत इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहा.

शुभमन गिल

publive-image

यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह के अलावा शुभमन गिल ने भी मुश्किल परिस्थिति में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) दूसरी पारी में गिल का शतक काफी अहम रहा. उनके शतक की वजह से ही इंग्लैंड भारत को 399 रनों का बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब रही थी. बता दें कि 25 साल के खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 104 रन की तूफानी पारी खेली थी. उनकी इस इनिंग में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को मैच में फ्रंटफुट पर ला दिया था. ये प्रदर्शन उन्होंने उस वक्त किया जब भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया था.

ये भी पढ़ें: ‘वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे भारत के ये शेर’, इन 2 खिलाड़ियों को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दिया ऐसा बयान

shubman gill yashasvi jaiswal team india jasprit bumrah Ind vs Eng