T20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली को बाहर कर रोहित-द्रविड़ करेंगे सबसे बड़ी गलती, इन 3 वजहों से खेलना डिजर्व करते हैं चेज़ मास्टर
Published - 08 Dec 2023, 10:49 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ होने में अब महज 6 महिने का समय बचा है, जिसमें 20 टीमे हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई भी मेगा इवेंट की तैयारियों के लिए कई खिलाड़ियों को तराश रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को इस प्रतियोगित से दूर रख सकती है और युवा खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए भेज सकती है.
इसके अलावा रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2023 में विराट कोहली को नज़रअंदाज़ किया जाएगा. बीसीसीआई उन्हें धीमी बल्लेबाज़ी के कारण टी-20 विश्व कप में मौका नहीं देना चाहती, लेकिन हम आपको इस लेख में तीन कारण बताने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी कहने के लिए मजबूर हो जाएंगे की विराट कोहली (Virat Kohli)टी-20 विश्व कप 2024 में खेलना डिसर्व करते हैं.
साल 2022 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया लेकिन सेमीफाइनल मैच में मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में किंग कोहली का बल्ला बढ़ चढ़ कर बोला था. वे पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 1 पर रहे थे. उन्होंने 98.66 की औसत के साथ 296 रन बनाए थे. इस दौरन रन मशीन ने 4 अर्धशतक अपने नाम किया था.
टी20 में शानदार है स्ट्राइक रेट
विराट कोहली को टी-20 टीम से ड्रॉप करने के पीछ तर्क दिया जा रहा है कि उनका स्ट्राइक रेट काफी कम है और वे धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. हालांकि आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो विराट ने अब तक भारत के लिए 115 टी-20 मैच में 137.97 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान उन्होंने 4008 रन बनाए हैं. वहीं युवा खिलाड़ियों की तुलना में कोहली स्ट्राइक रेट में कहीं आगे नज़र आते हैं.
शानदार फॉर्म में हैं किंग कोहली
विश्व कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ऐसे में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं इस लिहाज़ से वे टी-20 विश्व कप में भी अधिक मनोबल के साथ खेल सकते हैं, जो कि टीम इंडिया के लिए अहम हो सकता है. इसके अलावा मिडिल ओवर मे विराट गेम को चलाना बाखूबी जानते हैं. उन्हें परिस्थिति का अच्छा अनुभव है कि मध्य क्रम में रन कैसे बटोरे जाते हैं. ऐसे में विराट का एक्सपीरिएंस टीम इंडिया के लिए काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने खोज निकाला मुंबई इंडियंस को छठी IPL ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी, नीलामी में 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार